- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुप्रिया सुले ने कहा - हमारी...
Mumbai News: सुप्रिया सुले ने कहा - हमारी पार्टी-परिवार तोड़ा, अब मराठा आरक्षण पर फैसला करें फडणवीस

- राकांपा (शरद) की सांसद ने विधानमंडल का विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग की
- मराठा आरक्षण पर फैसला करें फडणवीस
Mumbai News. मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर गरमाई राजनीति के बीच राकांपा (शरद) की सांसद सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला है। सुप्रिया ने कहा कि फडणवीस हमारी पार्टी (राकांपा अविभाजित) और हमारा परिवार (पवार परिवार) को तोड़कर मुख्यमंत्री बने हैं। अब वह लगभग 250 विधायकों के समर्थन वाली सरकार चला रहे हैं। फडणवीस मराठा आरक्षण के बारे में फैसला लें। सत्ता केवल सरकारी प्लेन और लालबत्ती की गाड़ी नहीं होती है। सत्ता जनता के सुख और दुख में सहभागी होने के लिए होती है। रविवार को सुप्रिया ने मराठा आंदोलक मनोज जरांगे-पाटील से आजाद मैदान में मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में सुप्रिया ने राज्य सरकार से मराठा आरक्षण के मामले पर फैसला लेने के लिए विधानमंडल का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सर्वदलीय बैठक आयोजित करें। इसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लेकर विधानमंडल का सत्र बुलाकर फैसला करें। यदि आवश्यक होता तो सरकार संविधान संशोधन के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश करें। इस बीच सुप्रिया ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधा। अजित ने कहा था कि राकांपा (शरद) के अध्यक्ष शरद पवार दस साल तक केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। तब उन्होंने मराठा आरक्षण के लिए संविधान संशोधन का फैसला क्यों नहीं लिया था। इस पर सुप्रिया ने कहा कि जिन्होंने शरद पवार पर मराठों के लिए फैसला नहीं लेने का आरोप लगाया है वह यह भूल गए हैं कि राज्य कांग्रेस-राकांपा की आघाडी सरकार में 15 सालों तक सत्ता में थे। इस दौरान सुप्रिया ने कहा कि मैं मैं आजाद मैदान परिसर में स्वच्छता और शौचालय की सुविधा के लिए मुंबई मनपा के आयुक्त भूषण गगराणी से बात करूंगी।
आंदोलनकारियों ने सुप्रिया का किया घेराव
आजाद मैदान में जरांगे-पाटील से मुलाकात के बाद लौटते समय राकांपा (शरद) की सांसद सुप्रिया ने आंदोलनकारियों को घेराव किया। उनकी गाड़ी पर पानी की बोतलें फेंकने की कोशिश की। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के खिलाफ नारे लगाए। इसको लेकर राकांपा (शरद) के नेताओं ने आंदोलनकारियों पर नाराजगी जताई।
Created On :   31 Aug 2025 9:22 PM IST