ऑनलाइन सट्टा खिला रहे युवक के पास से मिले साढ़े 11 लाख रुपए

मदन महल पुलिस ने आरोपी के साथियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी ऑनलाइन सट्टा खिला रहे युवक के पास से मिले साढ़े 11 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थानांतर्गत महानद््दा रोड पर मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 1 युवक से पुलिस ने 11 मोबाइल एवं 11 लाख 45 हजार रुपए जब्त किए हैं। इस दौरान आरोपी के 3 साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सट्टा एवं जुआ खिलाने जैसे संगठित अपराधों की रोकथाम कर आरोपियों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दिए हैं। इसी क्रम में बुधवार को सूचना मिलने पर जब एक संयुक्त टीम ने महानद््दा रोड िस्थत होटल गुलजार के पीछे दबिश दी, तब यहाँ 28 वर्षीय सनी कुमार अपने मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिलवाते हुए पाया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके तीन साथियों गोविंद चौधरी, राजेन्द्र एवं नेपाल को भी पकड़ा गया है। इसके पश्चात पुलिस ने 11 मोबाइल एवं 11 लाख 45 हजार रुपए जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Created On :   12 Oct 2022 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story