टेंपल 360 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र के 11 मंदिर 

11 temples of Maharashtra on Temple 360 digital platform
टेंपल 360 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र के 11 मंदिर 
लॉन्च टेंपल 360 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र के 11 मंदिर 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने temple360.in नाम से डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर देश के कुल 35 मंदिर हैं। इनमें से 11 मंदिर अकेले महाराष्ट्र के हैं। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि प्रारंभिक तौर पर इस वेबसाइट का लक्ष्य 24 घंटे सातों दिन लाइव कैमरा फीड के माध्यम से इमर्सिव आध्यात्मिक यात्राओं और मंदिरों के दर्शन का अनुभव प्रदान करना है, ताकि इसमें और अधिक विस्तार करते हुए ई-प्रसाद, ई-आरती, ई-श्रृंगाार, ई-दान आदि की सेवाएं प्रदान की जा सकें।

किशन रेड्डी ने कहा कि इस वेबसाइट पर सबसे ज्यादा 11 मंदिर महाराष्ट्र के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस बेवसाइट पर महाराष्ट्र के जिन 11 मंदिरों को शामिल किया गया है उनमें त्रयंबकेश्वर मंदिर, घृष्णेश्वर मंदिर, श्री ज्योतिबा मंदिर, तुल्जा भवानी मंदिर, श्री करवीर निवासिनी अंबाबाई मंदिर, श्री स्वामीनारायण मंदिर, श्री सांई बाबा समाधि मंदिर और संस्थान मंदिर, श्रीमंत दगड़ूशेठ हलवाई गणपति मंदिर, श्री राधा रासबिहारी मंदिर, श्री ब्रम्हचैतन्य गोंदवलेकर महाराज मंदिर और सिद्धिविनायक गणपति मंदिर का समावेश है। वेबसाइट पर अन्य मंदिरों में हरियाणा के 5, उत्तरप्रदेश के 4, राजस्थान और गुजरात के 3-3, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश के 2-2 और कर्नाटक, बिहार और गोवा के 1-1 मंदिर शामिल है।


 

Created On :   27 March 2023 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story