सब्जी के कैरेट के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 110 पेटी अवैध शराब

110 boxes of illegal liquor were being carried by hiding under the carat of vegetables
सब्जी के कैरेट के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 110 पेटी अवैध शराब
कोतवाली पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप, जबलपुर के आरोपी को लिया रिमाण्ड पर सब्जी के कैरेट के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 110 पेटी अवैध शराब



डिजिटल डेस्क सिवनी। जिले से जबलपुर सहित अन्य जिलों तक अवैध शराब की खेप लगातार भेजी जा रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने खैरीटेक के पास 110 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पकड़ी गई अवैध देशी मसाला व अंग्रेजी शराब 5 लाख 60 हजार रुपए कीमती बताई जा रही है। पिकअप वाहन(लोडिंग आटो) क्रमांक एमपी 20 जीबी 2843 में ले जाई जा रही उक्त शराब की पेटियों के ऊपर सब्जी के कैरेट रखकर ले जाया जा रहा था, ताकि अवैध ढुलाई का गोरखधंधा पकड़ में ना आ पाए। अवैध शराब के साथ पुलिस द्वारा जबलपुर निवासी दो लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें से एक को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
जोड़ा पुल के पास घेरा
जानकारी के अनुसार एसपी कुमार प्रतीक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खैरीटेक के रास्ते अवैध शराब का परिवहन होने वाला है। यह जानकारी मिलते ही एसपी के निर्देश पर प्रभारी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने तत्काल कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया को टीम सहित मौके पर भेजा। पुलिस ने खैरीटेक जोड़ा पुल के पास घेराबंदी कर गुजर रहे वाहनों की चैकिंग प्रारंभ कर दी। इसी दौरान उक्त पिकअप वाहन को रोका गया, जिसकी जांच करने पर उसमें सब्जी के कैरेटों के नीचे शराब से भरी पेटियां पाई गईं। पकड़ी गई शराब में 100 पेटी देशी मसाला शराब तथा 10 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल है।
दो आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि शराब से भरे वाहन के आगे-आगे बाइक पर दो युवक चल रहे थे। उनके द्वारा शराब से भरे वाहन की पायलेटिंग की जा रही थी। दोनों की तलाश की जा रही है। जबलपुर निवासी जिन दो लोगों को पकड़ा गया है, वे वाहन के चालक व कण्डक्टर बताए जा रहे हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज भैरो मंदिर के पास थाना तिलवारा जबलपुर निवासी 24 वर्षीय राहुल उर्फ रित्तू साहू पिता फूलचंद साहू तथा वहीं का रहने वाला एक अपचारी बालक बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस राहुल को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।
ठेकेदारों में हड़कंप
कोतवाली पुलिस द्वारा शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने से जिले के शराब ठेकेदारों में हड़कंप है। इससे पहले भी कथित रूप से सिवनी की शराब अन्य जिलों में पकड़ी जा चुकी है। इस मामले में अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पकड़ी गई शराब किस दुकान की है, जिसका अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था। पुलिस इसका पता लगा रही है। शराब पकडऩे वाली टीम में कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया सहित एसआई श्रीचंद मरावी, प्रआर पूनम सनोडिया, नीरज आम्रवंशी, अंकित देशमुख, नीतेश राजपूत, अभिषेक डहेरिया, महेन्द्र पटेल, अमित रघुवंशी, इरफान शामिल रहे।

Created On :   3 Oct 2021 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story