- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रास्ते में गायब हो गए 112...
रास्ते में गायब हो गए 112 बकरे-बकरियाँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा क्षेत्र में पुलिस ने चौकीताल में नाकाबंदी कर जब एक ट्रक को रोककर जाँच की तो उसमें 245 बकरा-बकरी मिले। इन्हें ठूँस-ठूँस कर ट्रक में भरा गया था। इस ट्रक में 357 बकरे-बकरी होना बताये गए हैं। गायब हुए इन बकरा- बकरियों के मामले मेें दो कार सवारों की भूमिका भी सामने आ रही है जिनमें एक व्यक्ति का आई कार्ड ट्रक से बरामद हुआ है। बताया जाता है कि दो कार सवार ने ट्रक को स्लीमनाबाद में रोका और उसी दौरान ही 112 बकरे-बकरियों के गायब होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ट्रक चालक ने जब बकरा-बकरी गायब होने की बात कही तो हड़कम्प मच गया। आसपास खोज की गई तथा पुलिस कर्मियों से भी जानकारी हासिल की गई। बाद में यह जानकारी ट्रक चालक ने दी थी कि उसे आशंका है कि रास्ते में मिले कुछ लोगों द्वारा ही बकरा-बकरी गायब किये गए हैं। उक्त गिरोह द्वारा करीब 7 लाख रुपये के बकरा-बकरी गायब किये जाने की बात सामने आई है। इस मामले की जब बारीकी से जाँच की गई तो एक आईकार्ड ट्रक में मिल गया। उसके आधार पर खोजबीन का काम शुरू कर दिया गया है। पहले पुलिस पर शक -पहले यह खबर फैल गई थी कि पुलिस ने ही 112 बकरे-बकरी गायब कर दिये हैं। यह ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीजी 0577 कटनी की ओर से आ रहा था और नागपुर की ओर जाने के दौरान जब स्लीमनाबाद में रोके जाने की बात सामने आई तो फिर यह बात साफ हो गई कि रास्ते में ही बकरे-बकरी गायब हुए हैं। अब ट्रक चालक की रिपोर्ट पर 112 बकरे एवं बकरियाँ गायब होने के मामले की जाँच में यह भी पता चला है कि करीब आठ लोगों का गिरोह इस समय चोरी के काम में लगा है।
इनका कहना है
बकरा-बकरी गायब होने के मामले में कुछ सुराग मिले हैं जिसकी जाँच का काम किया जा रहा है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
रीना पांडे, टीआई तिलवारा
Created On :   15 Feb 2020 2:11 PM IST