- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- औरंगाबाद में मिले 117 संक्रमित,...
औरंगाबाद में मिले 117 संक्रमित, लातूर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख की मौत
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले के लिए मंगलवार का दिन सुकून लेकर आया। जहां एक साथ 385 लोग ठीक होकर घर चले गए, वहीं केवल 117 नए संक्रमित मिले। आज तक 9338 कोरोनाबाधित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में कुल 13369 संक्रमित मिल चुके हैं। लेकिन मंगलवार को 9 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 458 पर पहुंच गया। 3573 रोगियों का उपचार जारी है।
लातूर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख की कोरोना से मौत
उधर लातूर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख एड. माने की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उनकी आयु 48 वर्ष थी। नागेशकुमार माने को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। किंतु कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी, इसलिए सोलापुर के निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
संगमनेर में मिले नए 34 मरीज, कुल 632 संक्रमित
संगमनेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना चिंता का विषय है। कल एक दिन में आठ मरीजों का पता चला। अतबक 632 मरीज मिल चुके हैं।
हिंगोली जिले में दो दिनो में कोरोना के 27 नए मरीज
हिंगोली जिले में 17 नए संक्रमित पाए गए। पिछले दो दिनो में कुल संख्या 27 हो चुकी है। मंगलवार की शाम जारी कुल 13 मरीजो के स्वस्थ हो जाने के बाद डिस्चार्ज दिया गया। कुल 585 मरीज पाए गए हैं। जिसमें से 385 मरीज स्वस्थ हो चुके है। 194 मरीजो का उपचार चल रहा है। 6 मरीजो की मौत हो चुकी है।
कोपरगांव में मरीजों की संख्या हुई 63
कोपरगांव समेत तहसील में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार शाम को 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें पढेगांव के 4 कोपरगांव शहर के दो और सुरेगांव का एक मरीज शामिल हैं। अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 63 पर जा पहुंचा है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है। 29 लोगों ठीक हो चुके हैं। 33 मरीजों का इलाज जारी है।
Created On :   28 July 2020 9:34 PM IST