- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 12 करोड़ की छह एकड़ भूमि कब्जा...
12 करोड़ की छह एकड़ भूमि कब्जा मुक्त कराई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माफिया दमन दल द्वारा सीलिंग की जमीनों पर कब्जा करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दमन दल ने मंगलवार को गढ़ा क्षेत्र स्थित साईं कॉलोनी के पास लोक निर्माण गृह निर्माण समिति के कब्जे से करीब छह एकड़ सीलिंग की भूमि को मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया। इस जमीन की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए बताई गई है। तहसीलदार प्रदीप मिश्रा के अनुसार तहसील गोरखपुर के ग्राम गढ़ा में स्थित खसरा नम्बर 179-2, रकबा 0.190, 185-2 रकबा 0.566, 183-1क रकबा 0.063, खसरा नम्बर 183-2क रकबा 0.296 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। कब्जेदार लोक निर्माण गृह निर्माण समिति द्वारा यहाँ समीप ही कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा है। इसी कॉलोनी से लगकर 6 एकड़ शासकीय भूमि भी थी, जिस पर समिति ने कब्जा कर रखा था। तहसीलदार के अनुसार यहाँ पर भी प्लॉटिंग की तैयारी थी। कार्रवाई के दौरान एसडीएम आशीष पांडे, तहसीलदार, आरआई, पटवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। इसके अलावा ग्वारीघाट रोड स्थित साईं मंदिर के पास नाला पूरकर कब्जा किया जा रहा था, इस पर भी रोक लगाई गई है और कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया है।
मिनी स्टेडियम है प्रस्तावित
उक्त शासकीय भूमि पर मिनी स्टेडियम प्रस्तावित है। यहाँ सघन आबादी के बीच लोगों की सुविधा के लिए इस खुले स्थान पर मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। जहाँ बच्चों के खेल-कूद के साथ ही लोगों के टहलने की भी व्यवस्था रहेगी। क्षेत्र के निवासियों की माँग रही है कि उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा में होना चाहिए। इसकी विस्तृत रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है। संभवत: जमीन मुक्त होने के बाद तेजी से काम आगे बढ़ाया जाएगा।
Created On :   8 Jan 2020 1:29 PM IST