- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहाड़ी के नीचे जमीन में दबाकर रखा...
पहाड़ी के नीचे जमीन में दबाकर रखा साढ़े 12 सौ किलो महुआ लाहन जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध शराब बनाने वाले सुनसान और ऐसी जगह तलाश करते हैं जहाँ कोई पहुँच न सके। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे मुखबिर तैयार कर रखे हैं जो पूरी सूचना पहुँचाते हैं। ऐसी ही एक सूचना कटंगी क्षेत्र से मिली, टीम ने जब जाकर दबिश दी तो पहाड़ी के नीचे झाडिय़ों के बीच जमीन में सड़ाने के लिये डिब्बों में भरकर रखा साढ़े 12 सौ किलो से ज्यादा महुआ लाहन जब्त किया गया। इस दौरान कच्ची शराब भी पकड़ी गई। अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक कंट्रोल रूम प्रभारी जीडी लाहोरिया के नेतृत्व में कटंगी क्षेत्र में सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अलग-अलग स्थानों से लगभग 1275 किलो महुआ लाहन एवं 87 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब जब्त कर 15 प्रकरण बनाये गये। आरोपी मौके से फरार हो गये हैं। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय, गिरिजा धुर्वे, सुधीर मिश्रा, जिनेन्द्र कुमार जैन, नीरज दुबे व टीम मौजूद थी।
कंचनपुर में पकड़ी 93 पाव शराब
आबकारी वभाग की एक टीम ने कंचनपुर क्षेत्र में झाडिय़ों में छिपाकर रखी 93 पाव से ज्यादा देशी कच्ची शराब जब्त की। टीम ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घर में रखकर बेच रहा था अवैध शराब रांझी थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती रविदास नगर में रहने वाला गोपी चौधरी अपने घर के एक कमरे में अवैध शराब छिपाकर रखा था और घर से ही अवैध शराब की ब्रिकी कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामारी करते हुए उसके घर के कमरे से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोपी चौधरी नई बस्ती रविदास नगर के यहाँ छापा मारा, वहाँ पर गोपी चौधरी को पकड़कर कमरे की तलाशी लेने पर 2 प्लास्टिक की कुप्पियों में लगभग 60 लीटर महुआ की कच्ची शराब भरी मिली। पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर आरोपी गोपी चौधरी उम्र 48 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Created On :   17 Dec 2019 3:19 PM IST