महाराष्ट्र से अपने गांव जा चुके हैं 12 लाख प्रवासी मजदूर, श्रमिक ट्रेनें खाली जाने से लगी 42 लाख की चपत

12 lakh migrant laborers have gone to their villages from Maharashtra
महाराष्ट्र से अपने गांव जा चुके हैं 12 लाख प्रवासी मजदूर, श्रमिक ट्रेनें खाली जाने से लगी 42 लाख की चपत
महाराष्ट्र से अपने गांव जा चुके हैं 12 लाख प्रवासी मजदूर, श्रमिक ट्रेनें खाली जाने से लगी 42 लाख की चपत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया कि अब तक महाराष्ट्र से 12 लाख दस हजार 255 प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य लौट चुके हैं। इसके लिए सरकार ने 842 ट्रेने चलाई। सरकार ने अपनी तरफ से मजदूरों को उनके गृहराज्य भेजने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। पिछले दिनों श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों के खाली जाने से सरकारी खजाने को 42 लाख रुपए की चपत लगी थी। सरकार की ओर से यह जानकारी कोर्ट को हलफनामे के माध्यम से दी गई है। 

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी 

इससे पहले न्यायमूर्ति ए ए सयैद की खंडपीठ के सामने याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रही वरिष्ठ अधिवक्ता गायत्री सिंह ने कहा कि राज्य में बहुत सी गतिविधियों के शुरू हो जाने के कारण अबतक यहां रुके अधिकांश मजदूर अब वापस नहीं जाना चाहते। इसलिए अब हम याचिका वापस लेना चाहते हैं। खंडपीठ ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया और याचिका को समाप्त कर दिया। इस विषय पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 

Created On :   28 Aug 2020 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story