रामपुर बघेलान थाने से 4 सिपाही समेत सामने आए संक्रमण के 12 नए मामले

12 new cases of infection including 4 soldiers from Rampur Baghelan police station
रामपुर बघेलान थाने से 4 सिपाही समेत सामने आए संक्रमण के 12 नए मामले
रामपुर बघेलान थाने से 4 सिपाही समेत सामने आए संक्रमण के 12 नए मामले

डिजिटल डेस्क सतना। चार दिन राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ। सोमवार को जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए, इनमें सर्वाधिक 5 पॉजिटिव रामपुर बघेलान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की फीवर क्लीनिक में मिले। पांच संक्रमितों में रामपुर थाने के 4 सिपाही भी शामिल हैं। इसके अलावा टिकुरिया टोला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 3, जिला अस्पताल में 2 के साथ मैहर और अमरपाटन के सरकारी अस्पताल में भी एक-एक पॉजिटिव सामने आए। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1781 पहुंच गई, इनमें से 1670 लोग कोरोना को हराने के बाद सुरक्षित घर लौट चुके हैं। हालांकि संक्रमण की वजह से 67 लोगों की मौत भी हुई है। 
   100 से नीचे पहुंचे एक्टिव मरीज
राहत भी खबर यह है कि जिले में जिस गति से कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, इसके मुकाबले ठीक होने वालों की स्पीड दो गुनी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार को जिले भर से 36 लोगों को डिस्चार्ज या फिर आइसोलेशन समाप्त किया गया। जबकि एक दिन में महज 12 नए केस ही सामने आए। सूत्रों की मानें तो तकरीबन 3 माह बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या सौ से कम हुई है। कोरोना के 87 मामले एक्टिव हैं।    फैक्ट फाइल
नए संक्रमित- 12
कुल संक्रमित- 1781
24 घंटे में डिस्चार्ज- 36
कुल डिस्चार्ज- 1670
एक्टिव केस- 87
कुल मौत- 67
 

Created On :   13 Oct 2020 12:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story