देश में 12 नए फूड पार्क स्थापित होंगे : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर

12 New Food Park Will be Established in Country
देश में 12 नए फूड पार्क स्थापित होंगे : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर
देश में 12 नए फूड पार्क स्थापित होंगे : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व में शामिल होने पहुंचीं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जल्द ही देश में 12 नये फूड पार्क स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा वर्ष 2008 में 45 मेगा फूड पार्क बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन वर्ष 2014 तक देश में मात्र 2 फूड पार्क ही बन सके। केंद्र में एनडीए सरकार के आते ही इस कार्य में तेजी आई और दो वर्षों में 8 फूड पार्क बनवाये गए। इसी कड़ी में इस साल 12 नये फूड पार्क स्थापित किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण को जब तक बढ़ाया नहीं जाएगा, तब तक देश में फूड वेस्टेज को रोकना मुश्किल है। इसलिए खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना चला रखी है। इस योजना के तहत किसानों को 5 से 10 करोड़ तक की सब्सिडी दी जा रही है, ताकि किसान अपने खेतों में ही अनाज का रखरखाव कर सकें और खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ाने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा क होटल, रेस्तरां व शादी विवाह में होने वाले खाने की बर्बादी को रोकने के लिए वल्र्ड फूड बैंक से बातचीत चल रही है। जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
खाद्य सुरक्षा के तहत कार्रवाई- खाद्य सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून बना है और जो भी इसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कई कंपनियों के शहद में एंटीबायोटिक पाये जाने के सवाल पर उनका कहना था कि इस प्रकार की शिकायतें अगर सामने आती हैं तो उनकी जांच कराई जाएगी और कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।    
चुनाव में धांधली का आरोप- इस दौरान पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने विस उपचुनाव व निकाय चुनाव में धांधली की जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि चुनाव में बूथ केप्चरिंग को लेकर हाईकोर्ट द्वारा पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में मोदी के नेतृत्व में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने सिख दंगों पर केंद्र सरकार द्वारा गठित एसआईटी को लेकर बेहद उम्मीद जताई है।

 

Created On :   25 Dec 2017 1:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story