बिकने जा रहा था चोरी का 12 हजार लीटर डीजल

क्राइम ब्रांच व कुंडम पुलिस ने की कार्रवाई बिकने जा रहा था चोरी का 12 हजार लीटर डीजल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हाईवे पर भारी वाहनोंं से चोरी किया गया 12 हजार लीटर डीजल टैंकर में भरकर बिकने के लिए जा रहा था जिसे क्राइम ब्रांच व कुंडम पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान टैंकर के चालक-परिचालक व गिरोह के दो अन्य सदस्यों को पकड़कर उनके कब्जे से बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्लीमनाबाद में ढाबा चलाते हैं और ढाबा की आड़ में भारी वाहनों से डीजल चोरी कर सस्ते दाम में बेच देते थे।
पुलिस के अनुसार हाईवे पर भारी वाहनों से डीजल चोरी होने के मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने निर्देशित किया था। उक्त मामले की पतासाजी के लिए गठित की गई टीम को सूचना मिली कि स्लीमनाबाद से टैंकर क्रमांक एमपी 17 जी 0116 में चोरी का डीजल भरकर समनापुर स्थित एक क्रेशर में बिकने के लिए जा रहा है। टीम द्वारा घुघरा के पास घेराबंदी कर टैंकर को रोककर चालक सुंदर बर्मन निवासी भेड़ाघाट व परिचालक शुभम रजक निवासी स्लीमनाबाद को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने टैंकर में भरा डीजल चोरी का होना कबूल किया। वहीं अपने दो साथियों जितेंद्र सोनी भेड़ाघाट व ललित तिवारी अधारताल द्वारा उक्त डीजल स्लीमनाबाद बायपास स्थित एक ढाबे से टैंकर में भरवाकर समनापुर स्थित क्रेशर में बेचने के िलए ले जाना और उक्त दोनों आरोपियों के बोलेरो से क्रेशर पहुँचने की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बोलेरो रोकी और दोनों को पकड़ा। पूछताछ के बाद चोरी का डीजल मय टैंकर व बोलेरो जब्त कर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 285, एवं 3-7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Created On :   26 Sept 2021 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story