कोस्टल रोड के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 12 साल के बच्चे की मौत

12-year-old child dies due to falling in the pit of coastal road
कोस्टल रोड के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 12 साल के बच्चे की मौत
कोस्टल रोड के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 12 साल के बच्चे की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोस्टल रोड के लिए खोदे गए एक गड्ढे में गिरने के चलते 12 साल की बच्चे की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात वरली इलाके में हुआ। बच्चे को बाहर निकालकर स्थानीय लोगों ने नायर अस्पताल पहुंचाया लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे का शिकार हुए बच्चे का नाम बबलू कुमार पासवान है। वरली सी लिंक रोड के पास कोस्टल रोड के लिए गड्ढा खोदा गया था। कोर्ट के आदेश के मुताबिक फिलहाल कोस्टल रोड का काम बंद है। बरसात के चलते खोदे गए गड्ढे में पानी जमा हो गया है। शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब वहां से गुजर रहा पासवान गड्ढे में गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे देखा और काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से बाहर निकाला गया और रात करीब आठ बजे के करीब अस्पताल पहुंचाया गला लेकिन तब तक पासवान की जान जा चुकी थी। 

दिव्यांश की तलाश बंद

गोरेगांव इलाके में नाले में गिरे डेढ़ साल के दिव्यांश सिंह को खोज पाने में नाकाम प्रशासन ने आखिरकार तलाशी अभियान रोक दिया है। इससे नाराज दिव्याश के परिवार वालों और आसपास के लोगों ने बीएमसी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। बता दें कि बुधवार रात 10 बजे के करीब दिव्यांश अपने घर के पास खुले मैनहोल के जरिए नाले में गिर पड़ा था। शुक्रवार शाम तक दमकल, मनपा और एनडीआरएफ की टीमें उसे तलाशने में जुटी रहीं। पूरे नाले की जांच के बाद दिव्यांश नहीं मिली तो आखिरकार तलाशी अभियान रोकना पड़ा। वहीं इस मामले में मैनहोल से ढक्कन हटाने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएमसी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। 
 

Created On :   14 July 2019 10:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story