- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- चार माह की गर्भवती निकली 12 साल की...
चार माह की गर्भवती निकली 12 साल की लड़की- बालविवाह मामले में हुई खुलासा, पति समेत मां भी नामजद

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. चार माह की गर्भवती लड़की का बाल विवाह रुकवा दिया गया। जिले की मारेगांव तहसील के करणवाड़ी में यह मामला सामने आया है। 12 वर्षीय पीड़िता गर्भवती है। अस्पताल में जांच के समय यह बात उजागर होने से चिकित्सकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिससे मंगलवार को बालिका की मां और नागपुर की भिवापुर तहसील केे सालेभट्टी निवासी अंकुश अमरसिंह राऊत (24) के खिलाफ मामला दर्ज किया। 18 जुलाई 2022 को बालिका का विवाह करवाया गया था। अब बच्ची चार माह की गर्भवती हुई तो उसे जांच के लिए अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक की सतर्कता से यह मामला सामने आया। इस संदर्भ में यवतमाल के बाल संरक्षण अिधकारी देवेंद्र राजुरकर ने बताया कि बालविवाह रोकने की जिम्मेदारी ग्रामस्तर पर बनी बालविवाह प्रतिबंधक समिति की है, जिससे इस समिति के सरपंच को नोटिस देकर जानकारी मांगी जाएगी।
Created On :   27 Dec 2022 8:24 PM IST












