- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- भैंस को पानी पिलाने जंगल ले गया 12...
भैंस को पानी पिलाने जंगल ले गया 12 साल का मासूम, जहां हो गया बाघ से सामना
डिजिटल डेस्क सिवनी। केवलारी विकासखंड अंतर्गत वन विकास निगम के खैरी गांव में मंगलवार को बाघ ने एक बच्चे को अपना शिकार बना डाला। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। जानकारी लगते ही मौके पर वन अमला पहुंचा। बाघ के हमले की 11 दिन के भीतर यह दूसरी घटना है। मिली जानकारी के अनुसार खैरी गांव का रहने वाला 12 वर्षीय आदित्य पिता राजकुमार भगत सुबह भैंसों को जंगल में पानी पिलाने ले गया था। काफी देर तक न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो जंगल में उसकी लाश मिली। उसके कमर के नीचे का हिस्सा बाघ ने खा लिया था। विभाग के एसडीओ एलके गोस्वामी ने बताया कि बाघ ने बालक को मारा है। मौके पर जांच की जा रही है।
बाघ को पकडऩे की जिद पर अड़े ग्रामीण
घटना के बाद ग्रामीण एकजुट हो गए और वन विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया। वे बाघ को पकड़कर दूसरी जगह ले जाने की मांग पर अड़े रहे। उनका कहना था कि बाघ फिर से किसी की जान ले सकता है। शाम तक आदित्य का पीएम नहीं हो पाया था। ज्ञात हो कि 18 दिसंबर को वन विकास निगम के कोपीझोला गांव निवासी सोमवती पति मंगल भलावी की बाघ के हमले से मौत हो गई थी।
Created On :   29 Dec 2020 9:52 PM IST