कोरोना अस्पताल बनाने 12 हजार करोड़ का जमीन घोटाला, भाजपा नेता सोमैया का आरोप

12,000 crore of land scam to build Corona hospital, BJP leader Somaiyas allegation
कोरोना अस्पताल बनाने 12 हजार करोड़ का जमीन घोटाला, भाजपा नेता सोमैया का आरोप
कोरोना अस्पताल बनाने 12 हजार करोड़ का जमीन घोटाला, भाजपा नेता सोमैया का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने प्रदेश सरकार पर पांच हजार बेड का कोविड अस्पताल बनाने के लिए 12 हजार करोड़ रुपए के जमीन घोटाले का आरोप लगाया है। शुक्रवार को प्रदेश सोमैया ने इस मामले की जांच की मांग की। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि निजी बिल्डर से जमीन खरीदने का मतलब मुंबई वासियों पर 12 हजार करोड़ रुपए का बोझ डालना है। मुलुंड में कोविड अस्पताल के लिए पहचान के बिल्डर से निजी जमीन खरीदी गई। लेकिन यह जमीन मूल रूप से सरकार की ही है। इस जमीन को किराए करार के आधार पर वैती परिवार को दी गई थी। वैती परिवार ने इस जमीन को उप करार करके स्वास कंस्ट्रक्शन को दिया है। इस संबंध में अदालत में मामला चल रहा है। लेकिन अस्पताल के लिए इसी जमीन को खरीदा गया। सोमैया ने कहा कि 22 एकड़ की इस जमीन की कीमत 2 से तीन हजार करोड़ रुपए है। लेकिन मुंबई मनपा ने इस जमीन पर अस्पताल के लिए 10 हजार करोड़ रुपए खर्च का प्रस्ताव तैयार किया है। जबकि 2 हजार करोड़ रुपए अस्पताल चलाने का खर्च बताया है।

सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में कोविड टास्क फोर्स की 20 जुलाई की बैठक में 5 हजार बेड का कोविड अस्पताल बनाने का फैसला किया था। इसके बाद 27 जुलाई को मुंबई मनपा आयुक्त आई एस चहल ने भूमि अधिग्रहण का निर्देश दिया। 30 जुलाई को मुंबई मनपा ने 5 हजार बेड के अस्पताल बनाने के लिए निजी जमीन खरीदने के बारे में विज्ञापन प्रकाशित किया। जिसके बाद 25 अगस्त को 2 कंपनी ने जमीन बेचने के लिए प्रस्ताव दाखिल किया। इसमें मुलुंड की जगह के लिए स्वास कन्स्ट्रक्शन और भांडूप की जगह के लिए दिलीप शहा ने प्रस्ताव दिया। लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय और मनपा ने भांडूप की जगह को तकनीकी रूप से योग्य नहीं बताया। इसके बाद मुलुंड की जगह को खरीदा गया जो कि मूल रूप से सरकारी ही जमीन है। 

Created On :   23 Oct 2020 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story