- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अंतरराज्यीय गांजा तस्कर के 1.25...
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर के 1.25 करोड़ के बैंक खाते सीज - भेजा गया सेंट्रल

डिजिटल डेस्क सतना। अंतरराज्यीय गांजा तस्कर और शराब के अवैध कारोबारी जस्सा जायसवाल उर्फ अनूप के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को उसके 1 करोड़ 25 रुपए की जमा राशियों के 6 बैंक खाते सीज करा दिए गए। आरोप है कि ये मोटी रकम जस्सा ने नशे के अवैध कारोबार से कमाई थी। एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि सिटी कोतवाल राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी को जस्सा,उसकी मां और भाई के नाम पर विभिन्न बैंकों में संचालित सभी प्रकार के एकांउट को सीज कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सीज कराए गए 3 खाते जस्सा की मां मीरा जायसवाल, एक भाई पिंटू और 2 खाते जस्सा के नाम पर हैं। एसपी ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बैंक खातों की भी तलाश कराई जा रही है। इसी बीच गुरुवार को कोलगवां पुलिस की पूछताछ पूरी होने पर जस्सा को अदालत में पेश किया गया, अदालत ने आरोपी को सेंट्रल जेल भेज दिया है।
Created On :   31 July 2020 6:39 PM IST