वीआईपी ड्यूटी के लिए 4 डीएसपी के साथ रीवा भेजे गए 125 जवान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना वीआईपी ड्यूटी के लिए 4 डीएसपी के साथ रीवा भेजे गए 125 जवान

डिजिटल डेस्क,सतना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 24 अप्रैल को रीवा में प्रस्तावित दौरे पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। सभा स्थल से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से विशेष सशस्त्र बल के साथ जिला बल के अधिकारी-कर्मचारी भी बुलाए गए हैं। इसी कड़ी में सतना से 125 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के तहत 4 उप पुलिस अधीक्षक, 12 इंस्पेक्टर, 15 सब इंस्पेक्टर, 20 एएसआई, 20 हेड कांस्टेबल और 50 कांस्टेबलों को रीवा भेजा गया है।

आरआई सहित चार अधिकारी पहले से रीवा में 

इनके अलावा बीते 11 अप्रैल से रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा को आयोजन की तैयारियों के लिए रीवा भेज दिया गया था, वहीं तीन दिन बाद पुलिस लाइन से एक सब इंस्पेक्टर के साथ ट्रैफिक थाने के 2 सूबेदारों की ड्यूटी भी लगाई गई थी। सम्पूर्ण बल को शुक्रवार की शाम जिला मुख्यालय से संभागीय मुख्यालय रीवा के लिए रवाना कर दिया गया है। आगामी चार दिनों तक 125 अधिकारी-कर्मचारी वीआईपी ड्यूटी में तैनात रहेंगे। इनकी वापसी 25 अप्रैल को होगी।

Created On :   22 April 2023 12:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story