- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लेन-देन के विवाद पर बुजुर्ग के साथ...
Panna News: लेन-देन के विवाद पर बुजुर्ग के साथ मारपीट

- धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम रमजुपुर
- लेन-देन के विवाद पर बुजुर्ग के साथ मारपीट
Panna News: धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम रमजुपुर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग गनेश प्रसाद लोध के साथ पैसों के लेन-देन के विवाद पर गांव के युवक शिब्बू गर्ग पिता रजोली गर्ग द्वारा गाली-गलौंज कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी गनेश प्रसाद ने रिपोर्ट में बताया कि ०5 सितंबर की रात करीब 8 बजे वह घर बाहर छानी के नीचे लेटा था तभी गांव का शिब्बू गर्ग आया और उसके नाती दीपक को मुंबई में दो साल पहले उधार दिए गए पैसे की मांग करने लगा। जब बुजुर्ग ने कहा कि उन्हें इस लेन-देन की जानकारी नहीं है तो शिब्बू ने गालियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर शिब्बू ने पास रखी लाठी उठाकर उनके सिर पर हमला कर दिया जिससे खून निकल आया। आरोप है कि सिर पकडक़र दीवार से भी मारा गया और गिरने पर पैर में भी गंभीर चोट आई। बुजुर्ग की चिल्लाहट सुनकर उनकी पत्नी और परिवार की अन्य महिलाएं मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव किया। जाते समय शिब्बू गर्ग जान से खत्म करने की धमकी भी देकर गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Created On :   7 Sept 2025 4:53 PM IST