- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शांतिपूर्वक गणेश विसर्जन -...
Nagpur News: शांतिपूर्वक गणेश विसर्जन - महानगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी विसर्जन स्थलों पर मुस्तैद रहे

- 15 सालों से सेवारत ग्रीन विजिल फाऊंडेशन
- 10 जोन में 22 मोबाइल विसर्जन कुंड
Nagpur News. महानगरपालिका प्रशासन से शहर में 216 स्थानों पर निर्मित 419 कृत्रिम तालाबों में शांतिपूर्वक गणेश विसर्जन हुआ। मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी के नेतृत्व में अतिरिक्त आयुक्त वसुमनपा पंत, घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष के उपायुक्त राजेश भगत, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ गजेन्द्र महल्ले लगातार विसर्जन स्थलों पर कई घंटों तक खड़े रहेकर व्यवस्था संभालते नजर आएं। शनिवार की सुबह से देर रात तक गणेशभक्तों का उत्याह और उल्लास के साथ विसर्जन चलता रहा। शहर में सार्वजनिक मंडलों के साथ ही 4 फीट से बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए मनपा से निर्मित आरसीसी के गोरेवाडा, पुलिस लाईन टाकली और कच्छीविसा परिसर के बड़े कृत्रिम तालाब में व्यवस्था की गई थी। सभी स्थानों पर गणेशभक्तों की सुविधा के लिए निर्माल्य कलश रखे गए थे।
शनिवार को महानगरपालिका के घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही 10 जोन के सहायक आयुक्त, कर्मचारी अपने अपने इलाकों के विसर्जन कुंडांे की व्यवस्था की निगरानी करते रहे। सभी कृत्रिम टैंक के समीप घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के कर्मचारी तैनात रखने के साथ ही नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए थे। शहर पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंगल ने राज्य की प्रधान सचिव विनीता सिंगल के साथ गोरेवाडा के कृत्रिम विसर्जन कुंड को भेट देकर व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने फुटाला, गोरेवाडा के कृत्रिम विसर्जन तालाब को भेट देकर व्यवस्था का निरीक्षण किया गणेशभक्तांे की सुविधाओं समेत पेयजल व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
10 जोन में 22 मोबाइल विसर्जन कुंड
मनपा से इस मर्तबा 10 जोन में 22 मोबाइल विसर्जन कुंड की व्यवस्था की गई थी। वरिष्ठ नागरिकांे को विसर्जन स्थल तक पहुंचने में दिक्कत होने पर संबंधित जोन के अधिकारी को संपर्क कर मोबाइल टैंक को बुलाने का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा विधायक प्रवीण दटके की पहल पर चिटणीस पार्क में 15 विसर्जन कुंड की व्यवस्था की गई थी। इन कुंड को प्रसिद्ध नदियों गोदावरी, कृष्णा, नर्मदा, तापी, उल्हास, पेंच, भीमा, पैनगंगा, वैनगंगा, वर्धा नाम दिया गया था।
15 सालों से सेवारत ग्रीन विजिल फाऊंडेशन
पिछले 15 सालों से फुटाला के वायुसेना नगर वाले हिस्से में 10 दिनों तक गणेश विसर्जन में मनपा की सहायता में स्वयंसेवी संस्था ग्रीन विजिल फाऊंडेशन के स्वयंसेवक जुडे हुए है। संस्थापक कौस्तुव चटर्जी के नेतृत्व में इस साल भी 10 दिनों तक सेवा दी गई। इस दौरान फुटाला के इस हिस्से में 6 कृत्रिम टैंक में 10 दिनों तक कुल 2108 मूर्तियों का विसर्जन कराया गया, जबकि 31 कलश में निर्माल्य को संकलित किया गया। ग्रीन विजिल फाऊंडेशन की टीम लीडर सुरभि जायस्वाल, रामदेवबाबा इंजीनियरिंग कालेज पर्यावरण सेल के कार्यकर्ताओं ने इस साल सहयोग किया। संस्था के कामों को प्रत्यक्ष भेंट देकर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, वैष्णवी बी, उपायुक्त राजेश भगत, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेंद्र महल्ले, धरमपेठ जोन की सहायक आयुक्त स्नेहलता कुंभार, कार्यकारी अभियंता मनोज गद्रे, जोनल अधिकारी दिनदयाल टेंभेकर, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी ने सराहना की।
3 शिफ्ट में अग्निशमन कर्मचारी भी मुश्तैद रहे
मनपा के अग्निशमन विभाग से प्रत्येक शिफ्ट में 15 कर्मचारियों को कोलार नदी, गोरेवाड़ा, कोराडी, कच्छी विसा, पुलिस लाइन टाकली के बड़े कृत्रिम तालाब पर तैनात किया गया था। विसर्जन के दौरान कोई भी अप्रिय घटना से सुरक्षा के लिहाज से अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई। शनिवार की सुबह से कोलार नदी परिसर में रविन्द्र त्रिवेदी, शिवाजी शिर्के, गोरेवाड़ा में अग्निशमन अधिकारी अशोक घवघवे, दिलीप चव्हाण, सुरेश आत्राम, कोराडी में भगवान वाघ, प्रकाश कावड़कर, सुनील डोकरे, रविन्द्र मरसकोल्हे, कच्छी विसा में अकलीम शेख, सैय्यद अली शौकत अली, विलास तिरगुड़े, पुलिस लाइन टाकली में देवानंद शामकुले, रूपेश मानके को नियुक्त किया गया। सभी स्थानों पर लाइफ सेविंग बोट के साथ ही अन्य व्यवस्था को संभाला। सभी स्थानों पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी तुषार बाराहाते और सहायक अधिकारी सतीश रहाटे ने निरीक्षण और निगरानी रखी गई।
Created On :   7 Sept 2025 7:54 PM IST