- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रारूप प्रभाग रचना पर 9 सितंबर को...
Nagpur News: प्रारूप प्रभाग रचना पर 9 सितंबर को सुनवाई, प्रभाग 26 पर सर्वाधिक आक्षेप

- 9 सितंबर को सुनवाई का आयोजन किया गया
- बजे छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासकीय इमारत के आयुक्त के सभा कक्ष में सुनवाई
Nagpur News. महानगरपालिका प्रशासन से मनपा चुनावों को लेकर आक्षेपों पर 9 सितंबर को सुनवाई का आयोजन किया गया है। मंगलवार की सुबह 11 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासकीय इमारत में आयुक्त के सभा कक्ष में सुनवाई ली जाएंगी। आगामी महानगरपालिका चुनावों को लेकर प्रभाग और वार्ड परिसीमन को लेकर आक्षेप बुलाए गए थे। इस प्रक्रिया में 23 अगस्त से मनपा प्रशासन ने प्रस्तावित प्रभाग रचना का प्रारूप प्रकाशित किया था। 4 सितंबर तक 10 जोन कार्यालय और मनपा मुख्यालय में करीब 115 आक्षेप और सूचना मिले है।
महानगरपालिका से सभी आक्षेप कर्ताओं को उपस्थित रहकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया गया है। सभी आक्षेपकर्ताओं को उपस्थित रहकर अपना पक्ष रखना होगा। इस सुनवाई के लिए राज्य सरकार के नगर विकास विभाग से प्राधिकृत अधिकारी के रूप में महाराष्ट्र मेट्रो रेल के व्यवस्थापकीय संचालक श्रावण हर्डीकर को नियुक्त किया गया है। सुनवाई में श्रावण हार्डीकर के साथ ही मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ अभिजीत चौधरी भी उपस्थित रहेगे।
प्रभाग 26 पर सर्वाधिक आक्षेप
आगामी चुनावों को लेकर वार्ड परिसीमन में आक्षेप उठाने वालों में भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े, कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य अभिजीत वंजारी, भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष और पूर्व नगरसेवक जितेद्र उर्फ बंटी कुकड़े, पूर्व स्थायी सभापति सभापति अविनाश ठाकरे, विजय उर्फ पिंटू झलके, राकां (शप) के नेता एवं पूर्व नगरसेवक दुनेश्वर पेठे, कांग्रेस की पूर्व नगरसेवक भावना लोणारे, दीपक खोब्रागड़े समेत बसपा के नेता उत्तम शेवड़े का समावेश है। इनमें से अधिकतर का आक्षेप अन्य प्रभाग के वार्ड को जोड़ने, सीमांकन में खामी को लेकर दर्ज हुआ है।
पूर्व सभापति अविनाश ठाकरे से नई संरचना वाले प्रभाग 35 में शिवनगांव बस्ती को जोड़ने को लेकर आक्षेप उठाया गया है। इस आक्षेप में पूर्व महापौर और विधान परिषद संदीप जोशी ने भी अनुमोदन दिया है। प्रस्तावित परिसीमन में सर्वाधिक आक्षेप प्रभाग 26 को लेकर मिले है। वहीं प्रभाग 12 में अनुसूचित जनजाति आरक्षण को हटाने को लेकर भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा के राजेश्वर सिंह और कांग्रेस के जिला महासचिव और प्रवक्ता अभिजीत झा दोनों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
Created On :   7 Sept 2025 5:08 PM IST