- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग...
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए साढ़े 13 लाख - आरोपी व उसकी महिला सहयोगी गिरफ्तार, भर्ती संबंधी कई दस्तावेज जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने करीब आधा दर्जन बेरोजगार युवकों को झाँसा देकर लाखों रुपये लिए और फिर गायब हो गया। बेरोजगार युवकों के साथ हुई ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जालसाज आरोपी और उसका सहयोग करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित बस्ती नंबर 2 निवासी नर्मदा प्रसाद पटैल ने शिकायत देकर बताया कि राकेश सराठे निवासी घमापुर कपड़े का व्यापार करता था और वह उनके मकान के पास किराए का मकान से कपड़ों का कारोबार संचालित करता था। इस बीच उससे अच्छे संबंध बन गये। बातचीत के दौरान जालसाज ने उनसे कहा कि उसकी रेलवे में अच्छी जान पहचान है और उसने अपने लड़के की नौकरी लगवाई है जो कि करेली स्टेशन पर नौकरी करता है। उसकी बातों में आकर पीडि़त से बेटे प्रतुल्य और दामाद सुमित की नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 7 लाख रुपये ले लिए और नौकरी नहीं लगी। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने पतासाजी करते हुए आरोपी राकेश सराठे निवासी मुखर्जी अस्पताल के पीछे बेलबाग और उसका सहयोग करने वाली महिला रितू सेन उर्फ पूनम निवासी बल्देवबाग महिला मार्केट के पास को गिरफ्तार किया जो कि खुद को रेलवे की महिला अधिकारी बताकर बेरोजगारोंं को ठगी का शिकार बनाती थी।
Created On :   6 July 2021 2:44 PM IST