गर्भपात की दवा ऑनलाइन अवैध रुप से बेचने के मामले में मीशो के खिलाफ राज्य में 13 एफआईआर 

13 FIRs in the state against Meesho for illegally selling abortion medicine online
गर्भपात की दवा ऑनलाइन अवैध रुप से बेचने के मामले में मीशो के खिलाफ राज्य में 13 एफआईआर 
मुंबई- ठाणे- नागपुर समेत अन्य जिलों में मामले गर्भपात की दवा ऑनलाइन अवैध रुप से बेचने के मामले में मीशो के खिलाफ राज्य में 13 एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गर्भपात की दवा अवैध तरीके के बेचने के मामले में ऑनलाइन सेल्स कंपनी मीशो के खिलाफ राज्यभर में 13 एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से सबसे ज्यादा छह मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं जबकि ठाणे में 3 और नागपुर, औरंगाबाद, कोल्हापुर, जलगांव में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है। एफडीए के एक अधिकारी के मुताबिक शिकायत के आधार पर मीशो पोर्टल की जांच की गई। यहां गर्भपात की दवा की सीधी बिक्री तो नहीं दिख रही थी लेकिन एमपीटी किट सर्च करने पर खरीदने का पर्याय नजर आने लगता था। जांचने के लिए मुंबई से 9, ठाणे से 3 और नागपुर, औरंगाबाद, कोल्हापुर, जलगांव से आर्डर दिया गया तो जरूरी डॉक्टर की पर्ची नहीं मांगी गई। यही नहीं मैनकाइंड फार्मा, डॉ मार्पिन जैसी कंपनियों गर्भपात की दवा वाराणसी, आगरा, दिल्ली जैसी जगहों से भेजे गए। इसके बाद कंपनी के खिलाफ 22 अप्रैल से 6 मई के बीच 13 एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। 
 

Created On :   6 May 2022 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story