किसान कर्ज माफी के लिए 1306 करोड़ और विधायक निधि के लिए 104 करोड़ मंजूर 

1306 crore rupees for farmer loan waiver
किसान कर्ज माफी के लिए 1306 करोड़ और विधायक निधि के लिए 104 करोड़ मंजूर 
किसान कर्ज माफी के लिए 1306 करोड़ और विधायक निधि के लिए 104 करोड़ मंजूर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले किसान कर्जमुक्ति योजना के तहत किसानों की कर्ज माफी के लिए 1306 करोड़ रुपए मंजूर किया है। बुधवार को सरकार के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सरकार की ओर से निधि मंजूर किए जाने से बकाया किसानों को कर्ज माफी का लाभ मिल सकेगा। इससे पहले सरकार ने 30 जून को 1050 करोड़ रुपए और 3 जुलाई को 2334 करोड़ रुपए निधि शासनादेश जारी करके वितरित करने की मंजूरी दी थी। सरकार ने साल 2020-21 के बजट में किसान कर्ज माफी के लिए 7 हजार करोड़ रुपए की निधि का प्रावधान किया था। जिसमें बीते 9 दिनों में 4 हजार 690 करोड़ रुपए मंजूर कर दिया गया है। इससे पहले राज्य के सहकारिता मंत्री बालासाहब पाटील ने कहा था कि जुलाई के आखिर तक बकाया किसानों को कर्ज माफी का लाभ मिल जाएगा। 

विधायकों को विकास कामों के लिए मिलेंगे 30 लाख रुपए 

प्रदेश सरकार ने विधानमंडल के सदस्यों की विधायक निधि के लिए 104 करोड़ 2 लाख रुपए मंजूर किया है। इससे विधानसभा के 288 सदस्यों और विधान परिषद के 61 सदस्यों को 30 लाख रुपए की विधायक निधि उपलब्ध कराई जाएगी। बुधवार को सरकार के नियोजन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार राज्य के कुल 349 विधानमंडल के सदस्यों के लिए 104 करोड़ 2 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। इससे पहले सरकार ने विधानमंडल के सदस्यों को 20 लाख रुपए विधायक निधि देने के लिए 72 करोड़ रुपए 23 अप्रैल को मंजूर किया था। सरकार ने साल 2020-21 के आर्थिक वर्ष में विधायक निधि के लिए 1101 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जिसमें से हर विधान मंडल सदस्यों के लिए 50 लाख रुपए की निधि के अनुसार 183 करोड़ रुपए की निधि वितरित करने की वित्त विभाग ने सहमति दी है। 
 

Created On :   8 July 2020 12:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story