7 लाख रुपए से ज्यादा की 132 पेटी शराब जब्त

132 cases of liquor worth over Rs 7 lakh seized
7 लाख रुपए से ज्यादा की 132 पेटी शराब जब्त
7 लाख रुपए से ज्यादा की 132 पेटी शराब जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आबकारी विभाग भी लॉकडाउन से पहले ही अलर्ट मोड पर आ गया था और अपनी गश्त बढ़ा दी थी। जाँच के दौरान 132 पेटी से ज्यादा देशी-विदेशी शराब पकड़ी गई जिसकी कीमत 7 लाख रुपए से ज्यादा है। जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के मार्गदर्शन व आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में विजय नगर क्षेत्र में गश्त के दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 6454 से 65 पेटी विदेशी मदिरा गोवा, 40 पेटी मसाला मदिरा बरामद हुईं। ट्रक त्रिवेणी पटेल के नाम पर दर्ज है। टीम जैसे ही आगे बढ़ी तो पास में ही एक कार (ईको वैन) क्रमांक एमपी 15 सीए 3662 खड़ी थी जिसकी तलाशी लेने पर 12 पेटी मसाला मदिरा बरामद की गई। आसपास कोई नहीं मिला, कार गुलाबचंद्र जैन की बताई जा रही है। 
 

Created On :   1 Aug 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story