- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कलेक्टर की जांच में नियम विरुद्ध...
कलेक्टर की जांच में नियम विरुद्ध पाए गए खनिज के 132 भंडारण

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के 132 खनिज भंडारणों में निर्धारित शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने संचालकों को नोटिस देकर जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधितों के विरुद्ध विधि अनुरुप कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जिले के सभी स्वीकृत 263 व्यापारिक अनुज्ञप्तियों की खनिज निरीक्षकों से जांच कराई थी। गुरुवार को खनिज कार्यों की मासिक समीक्षा के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि 10 ऐसे खनिज अनुज्ञप्तिधारी हैं, जिन्होंने निर्धारित समय सीमा पर उत्खनन कार्य प्रारंभ नहीं किया है। समीक्षा में अनुज्ञप्तिधारियों के पक्ष में खदान स्वीकृत नहीं पाए जाने के साथ-साथ स्वीकृत क्षेत्र में पिलर,साइन बोर्ड, फेंसिंग और वृक्षारोपड़ जैसी आवश्यक शर्तों का पालन करना नहीं पाया गया।
क्यों न निरस्त कर दें खदान-
10 खनिज संचालकों से जवाब तलब
खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पाया कि जिले में 10 ऐसे खनिज अनुज्ञप्तिधारी हैं, जिन्होंने तय समय पर उत्खनन कार्य प्रारंभ नहीं किया है। ऐसे अनुज्ञप्तिधारियों में बागेश्वर कोल डिपो के रीतेश गुप्ता, वैष्णो इंटरनेशल के अमित गुप्ता, गुरुकुल ट्रेडर्स अतुल पांडेय, महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर की सुनीता सिंह, वीडी मिनरल्स जैतवारा, मनीष ट्रेडर्स जैतवारा के मनीष त्रिपाठी, स्वास्तिक मिनरल्स जैतवारा, मेसर्स ओम अवंतिका मिनरल्स एंड ट्रेडर्स स्लीमनाबाद के संतोष शुक्ला, भीमसेन मिश्रा धनवाही मैहर, मेसर्स दबंग अर्थ मूवर्स के संचालक कटनी के मुकेश गुप्ता शामिल हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने इन्हें नोटिस देकर जानना चाहा कि क्यों न इनकी खनिज अनुज्ञप्तियां निरस्त कर दी जाएं।
रेत से लोड वाहनों की अब खैर नहीं-
खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने खनिज अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रीवा-मैहर बाइपास रोड और सोहावल बाईपास पर खड़े होने वाले रेत से लोड वाहनों की जांच करें। अगर जांच में ईटीपी निर्धारित समय सीमा के बाद की पाई जाती है तो उनके खिलाफ खनिज नियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मामले कोर्ट में पेश करें। उन्होंने कहा कि रोड पर मालवाहकों के मालिकों को भी हिदायत दी जाए।
Created On :   6 May 2022 3:04 PM IST












