जेजे अस्पताल में मिली 132 साल पुरानी सुरंग, ब्रिटिशराज के दौरान 1890 में निर्मित 

132-year-old tunnel found in Mumbais JJ Hospital, built during the British Raj in 1890
जेजे अस्पताल में मिली 132 साल पुरानी सुरंग, ब्रिटिशराज के दौरान 1890 में निर्मित 
मुंबई जेजे अस्पताल में मिली 132 साल पुरानी सुरंग, ब्रिटिशराज के दौरान 1890 में निर्मित 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के सरकारी चिकित्सालय जेजे अस्पताल में 132 साल पुरानी सुरंग मिली है। एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश राज में बनी इस 200 मीटर लंबी सुरंग की आधारशिला पर 1890 की तिथि अंकित है। जिस भवन के नीचे यह सुरंग मिली है पहले उसका उपयोग महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिए वार्ड के रूप में होता था। अस्पताल परिसर में स्थित इस भवन को बाद में नर्सिंग कॉलेज में बदल दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पानी लीक होने की शिकायत के बाद हमने नर्सिंग कॉलेज भवन का मुआयना किया। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों और सुरक्षा गार्ड ने भवन का सर्वे किया और पाया कि उसकी आधारशिला पर 1890 की तारीख है। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारियों ने हमें कहा कि वहां सभवत: भूतल हो सकता है, जिसके बाद हमने और निगरानी की और सुरंग का पता चला।
 

Created On :   4 Nov 2022 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story