कबाड़ में मिले सात लाख कीमत के 14 इंजन

14 engines worth seven lakhs found in junk
कबाड़ में मिले सात लाख कीमत के 14 इंजन
भेड़ाघाट पुलिस ने चोरी के संदेह का मामला दर्ज कर बनाई जब्ती कबाड़ में मिले सात लाख कीमत के 14 इंजन



डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कूडऩ में एक गोदाम के कबाड़ में छापा मारकर पुलिस ने सात लाख कीमत के 14 इंजन बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान गोदाम किराए पर लेने वाले व्यक्ति द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर इंजन चोरी के होने के संदेह में जब्त कर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त इंजन कहाँ से लाये गये थे।
इस संबंध में भेड़ाघाट टीआई शफीक खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कूडऩ में अंजनी धाम मंदिर के पास कुछ इंजन रखे हैं। भेड़ाघाट पुलिस ने दबिश देकर कूडऩ स्थित एक गोदाम में रखे 14 इंजन बरामद किए। जाँच के दौरान पता चला कि उक्त जगह को महेश मेहरा निवासी सुहागी महाराजपुर द्वारा किराए पर ली गई है। महेश मेहरा को तलाश कर पूछताछ किए जाने पर वह इंजनों के सम्बंध में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। उक्त इंजन चोरी के होने के संदेह में महेश कुमार मेहरा के विरुद्ध धारा 41, 1-4, 379 भादंवि के तहत कार्यवाही की गई।

 

Created On :   28 Sept 2021 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story