- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 14 लोगों ने दी कोरोना को शिकस्त -...
14 लोगों ने दी कोरोना को शिकस्त - अस्पताल से मिली छुट्टी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से आज गुरुवार की शाम कोरोना से स्वस्थ हुए आठ और व्यक्तियों सुरेंद्र सोनी, अल्कामा अंजुम, मोहम्मद रशीद, महक राठौर, नुसरत जहाँ, मोहम्मद मुस्तकीन, सनोवर जहाँ एवं शिवानी राठौर शामिल हैं । इन्हें मिलाकर मेडिकल कॉलेज से आज गुरुवार को कोरोना से स्वस्थ हुए 14 लोगों को छुट्टी दी गई है । इस तरह जबलपुर में कोरोना स्वस्थ होने वालों की संख्या अब 79 हो गई है ।
कोरोना से स्वस्थ होने पर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से आज गुरुवार को छह और व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया । जिन लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई उनमें रईसा बेगम, फरहीन, शहादत, नसरूद्दीम, अकील और शेख जलील शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या अब 71 हो गई है।
Created On :   14 May 2020 7:54 PM IST