6.82 लाख का टैक्स बकाया होने पर खड़े कराए गए 14 वाहन

14 vehicles parked on tax arrears of 6.82 lakhs
6.82 लाख का टैक्स बकाया होने पर खड़े कराए गए 14 वाहन
6.82 लाख का टैक्स बकाया होने पर खड़े कराए गए 14 वाहन

डिजिटल डेस्क सतना। सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने रविवार दोपहर रीवा रोड से बस क्रमांक एमपी 19 पी- 0966 पर 81 हजार 278 रुपए का टैक्स बकाया होने के कारण जब्त करते हुए कोलगवां थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा करा दिया। इसी प्रकार बिरला सीमेन्ट के यार्ड में दबिश देकर जांच करने के बाद 6 लाख 789 रुपए का टैक्स नहीं जमा करने पर 13 ट्रकों की जब्ती बनाते हुए उसी परिसर में खड़े करा दिए। ये सभी वाहन तभी छोड़े जाएंगे जब उनके मालिक कर की राशि जमा कर देंगे।
जमा कराए 76 हजार—-
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए वाहनों के मालिकों से 76 हजार 484 रुपए का राजस्व वसूल कर सरकारी खजाने में जमा कराया गया है। पुलिस और परिवहन के संयुक्त अभियान में मुख्यत: बीमा, टैक्स, फिटनेस समेत मोटरयान अधिनियम के तहत चालान बनाए गए हैं। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने वाहन मालिकों से समय पर टैक्स जमा करने और गाडिय़ों के कागज मौके पर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, ताकि चेकिंग से होने वाली परेशानी से बच सकें।
 

Created On :   31 March 2021 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story