- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 14 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर बनाया...
14 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क,सतना। अगवा कर नाबालिग से कुकर्म करने का सनसनीखेज मामला उचेहरा पुलिस के सामने आया जिसमें कायमी कर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके साथी की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिपरी निवासी प्रदुमन उर्फ जितेन्द्र पुत्र बहादुर सिंगरौल की रिश्तेदारी मतरी-बरमेन्द्र गांव के निवासी हैं। जहां आते-जाते समय उनकी दोस्ती 14 वर्षीय लड़की से हो गई थी। तब आरोपी ने शादी का झांसा देकर किशोरी को भगा ले जाने के लिए तैयार कर लिया, अपनी योजना के तहत 19 अप्रैल की रात करीब डेढ़ बजे उसने लड़की को घर से बाहर बुलाया और बाइक पर बैठाकर सतना रेलवे स्टेशन ले आया।
इस दौरान जितेन्द्र का दोस्त भी उनके साथ था। स्टेशन के पास सुनसान जगह पर आरोपियों ने किशोरी को हवस का शिकार बनाया जिसके बाद उसे छोड़कर भाग निकले। जिसके बाद पीड़िता ने किसी की मदद से पिता को फोन किया और शुक्रवार सुबह घर लौट गई। दिन भर लोक-लाज के डर से परिवार वाले घर में ही रहे फिर रात साढ़े 11 बजे माता-पिता के साथ पीड़िता थाने पहुंची तो बयान और एमएलसी के आधार पर आईपीसी की धारा 363,366,376,34 पास्को एक्ट की धारा 3-4 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत कायमी की गई।
इस मामले की जांच उपनिरीक्षक अभिलाषा नायक को सौंपी गई है। जिन्होंने सहयोगी स्टाफ के साथ आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
Created On :   22 April 2018 9:16 PM IST