14 वर्षीय किशोरी के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुराचार 

उमरिया का है मुख्य आरोपी  14 वर्षीय किशोरी के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुराचार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां गोरा बाजार निवासी एक 14 वर्षीय 10 वीं कक्षा की छात्रा के साथ पांच युवकों ने मुंह काला किया। घटना का शर्मनाक पहलू यह है कि युवती की मां और पिता मौके पर पहुंच कर अपनी बेटी को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया तक मज कहीं जाकर इस युवती की यातना समाप्त हो सकी । युवती व उसके माता पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार कर ली है। पीडि़त छात्रा उमरिया निवासी है पुलिस उसके कथित प्रेमी और मामले में पांचवें आरोपी की तलाश कर रही है।  छात्रा दूसरी बार गैंगरेप की शिकार बनी है। इससे पहले उमरिया में 9 लोग गैंगरेप कर चुके हैं। गोराबाजार पुलिस इस मामले में बताया कि पीडि़त युवती का पिता आबकारी विभाग में कार्यरत हैं तो मां घरों में काम करती है। छात्रा का ननिहाल उमरिया में है। वहीं का सागर मिश्रा ने उसे प्यार के झांसे में फंसाया और उसकी अस्मत से खिलवाड़ किया । घटना के अनुसार 8 सितंबर को सागर ने छात्रा फोन किया था कि वह 9 सितंबर को जबलपुर आ रहा है और उससे शादी करेगा । 9 सितंबर को सुबह 11 बजे के करीब आरोपी सागर मिश्रा जबलपुर पहुंचा और उसने युवती को फोन कर प्रगति नगर मकान नंबर 10 में बुलाया । युवती सागर के बताए अनुसार कजरवारा तिराहे पर ऑटो के साथ तिलहरी निवासी अमजद (29) उसके दोस्त सदर गली नंबर 10 निवासी साहिल खान (22) के साथ मिले इन दोनों के साथ वह गोराबाजार क्षेत्र के प्रगति नगर पहुंच गई । घटना स्थल पर सागर के साथ पहले से तिलहरी गोराबाजार निवासी निकलेश उर्फ निक्की विलियम्स (35), तिलहरी निवासी एवं सब्जी बेचने वाला दीपक उर्फ दीप्पू अहिरवार (26) मौजूद थे जिन्होंने उसके साथ सामूहिक दुराचार किया ।
 

Created On :   10 Sept 2021 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story