- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सस्ती मर्सिडीज कार दिलाने के नाम पर...
सस्ती मर्सिडीज कार दिलाने के नाम पर ठगे 1.40 करोड़
दिल्ली के जालसाजों ने शहर के दवा कारोबारी को दो करोड़ की कार सस्ते में दिलाने का दिया था झाँसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर थाना क्षेत्र निवासी दवा कारोबारी को िदल्ली के जालसाजों ने 1.40 करोड़ रुपए की चपत लगा दी। जालसाजों ने दवा कारोबारी को दो करोड़ की न्यू मॉडल मर्सिडीज 1.40 करोड़ रुपए में दिलाने का झाँसा दिया था। जालसाजों को रकम देने के बाद भी जब कार नहीं मिली तो दवा कारोबारी उनके बताए पते पर पहुँचा, तब असलियत सामने आई। गोरखपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामला जाँच में लिया है। बताया गया है कि ठग गिरोह ने देश भर के कई लोगों को इसी तरह लाखों की चपत लगाई है।
गोरखपुर पुलिस के मुताबिक, आदर्श नगर ग्वारीघाट रोड निवासी नरेश माधवानी का बीएमडब्ल्यू फार्मेको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एटलटिस फॉर्मूलेशन के नाम से थोक दवा का व्यवसाय है। उन्हें महँगी कारों का शौक है। उन्होंने अपनी कार बेचने के लिए कारवाला डॉटकॉम वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था। इसे देखकर नई दिल्ली निवासी दीपक कुमार बैठा ने संपर्क किया। उसने बताया कि उसका दिल्ली में एडवांस कार स्टूडियो नाम से सेकेंड हैण्ड महँगी कारों का बिजनेस है। वह अच्छी कंडीशन वाली गाडिय़ाँ लोगों को कम पैसे में दिलवाता है। नरेश माधवानी उसके झाँसे में आ गया। आरोपी ने उनकी कार बिक्री में मदद की थी। इससे उनका भरोसा और बढ़ गया।
दिसंबर 2020 में दीपक बैठा ने नरेश को कॉल कर बताया कि मुंबई की एक पार्टी दो करोड़ की कीमत वाली न्यू मॉडल मर्सिडीज 506, डेढ़ करोड़ रुपए में बेच रही है। कार अच्छी कंडीशन में है और दो महीने पुरानी है। नरेश उसकी बातों में फँस गया। उसने कार खरीदने की इच्छा व्यक्त की। सौदा 1.40 करोड़ रुपए में तय हुआ। एडवांस देकर गाड़ी बुक कराने की बात दीपक ने की। उसने बताया कि वह मुम्बई जा रहा है। जबलपुर में वह उससे मिलकर 10 लाख रुपए ले लेगा। बाद में दीपक और उसका साथी नरेश के घर आए और 10 लाख रुपए ले गए। नरेश माधवानी के मुताबिक, आरोपी ने दिसंबर 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच उससे आरटीजीएस और घर आने पर नकदी के तौर पर कुल 1.40 करोड़ रुपए ले लिए। पूरे पैसे लेने के बाद भी कार नहीं मिल पाई। वह जब भी दीपक बैठा को फोन करता तो वह लॉकडाउन का हवाला देकर बात टाल देता था। 9 जून को नरेश साथी इंदरजीत सिंह के साथ दिल्ली गया। वहाँ आरोपी दीपक बैठा के बताए गए पते पर पहुँचा लेकिन उसके घर पर ताला लगा हुआ था। वहाँ एक सुरक्षा गार्ड मिला, जिसने बताया कि दीपक ने इसी तरह देश भर में कई लोगों को ठगा है। इसके बाद नरेश ने गोरखपुर थाने पहुँचकर अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
Created On :   15 July 2021 2:53 PM IST