1400 करोड़ की मेफेड्रान जब्त, दवा के नाम पर तैयार हो रहा था ड्रग्स 

1400 crore mephedran seized from Palghar
1400 करोड़ की मेफेड्रान जब्त, दवा के नाम पर तैयार हो रहा था ड्रग्स 
पालघर 1400 करोड़ की मेफेड्रान जब्त, दवा के नाम पर तैयार हो रहा था ड्रग्स 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने पालघर जिले के नालासोपारा में छापा मारकर 700 किलो से ज्यादा मेफेड्रान जब्त की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1400 करोड़ रुपए है। आरोपी दवा की फैक्टरी की आड़ में ड्रग्स तैयार कर रहे थे। इस मामले में पुलिस अब तक एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में गिरफ्तार पांचवां आरोपी प्रेम कुमार सिंह आर्गेनिक केमेस्ट्री में स्नातकोत्तर है। अपनी पढ़ाई का इस्तेमाल उसने नशे की खेप तैयार करने के लिए किया। 52 वर्षीय सिंह ने कई रसायनों के साथ प्रयोग किए और मेफेड्रान बनाने का तरीका खोज निकाला। तैयार नशे की खेप ड्रग सप्लायर्स तक पहुंचाने के लिए सिंह ने फर्जी नामों से कई सोशल मीडिया एकाउंट बना रखे थे। इसी की मदद से वह मुंबई और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। आरोपी नशे की बड़ी खेप का ही सौदा करता था। पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने बताया कि मामले में इसी साल मार्च महीने में एएनसी ने पहले गोवंडी इलाके से साढ़े चार लाख रुपए की मेफेड्रान के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से मिले सुराग के आधार पर उन्हें ड्रग्स देने वाली महिला समेत दो आरोपी पकड़े गए। इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस मुख्य आरोपी सिंह तक पहुंची जिसने एमडी तैयार करने में महारत हासिल कर रखी थी। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर नालासोपारा में एक जगह पर छापा मारा गया तो वहां से 701 किलो 740 ग्राम मेफेड्रान मिली जिसकी कीमत 1403 करोड़ 48 लाख रुपए है। 
 

Created On :   4 Aug 2022 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story