औरंगाबाद में 145 कोरोना पॉजिटिव, अकोला में 30- एक की मौत

145 corona positive in Aurangabad, 30 in Akola- one dead
औरंगाबाद में 145 कोरोना पॉजिटिव, अकोला में 30- एक की मौत
औरंगाबाद में 145 कोरोना पॉजिटिव, अकोला में 30- एक की मौत

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में कोरोना का प्रसार एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। गुरुवार सुबह 145 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल मरीजों की अब तक की संख्या 2420 पर जा पहुंची है। एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंता में है। अभी तक 121 लोग इलाज के दौरान जान गंवा चुके हैं। 1317 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। 982 का इस समय उपचार जारी है।

 
अकोला में 30 पाजिटिव, एक की मौत, कुल 914

उधर अकोल में गुरुवार को 30 मरीज पॉजिटिव आए हैं। जबकि बुधवार को एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। जिले में कुल बाधितों का आंकड़ा अब 914 है। जबकि इस समय इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 294 है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी प्रति दिन वृध्दि हो रही है। 43 मरीज कोरोना से मौत के आगोश में समा चुके हैं, जिसमें एक आत्महत्या का मामला शामिल है।

सुबह के 28 मरीज पॉजिटिव मिले थे। जिसमें 10 महिलाएं तथा 18 पुरुष शामिल थे, जबकि शाम की रिपोर्ट में केवल दो मरीज पॉजिटिव आए। पांच मरीज आदर्श कालोनी, तीन खदान, दो लोग तार फैल से दो मरीज इंदिरा नगर वाड़ेगांव से, दो सिंधी कैम्प से, दसेरा नगर, गुलजार पुरा, दगड़ी पुल, मोहता मिल, जीएमसी क्वार्टर, गंगा नगर, बंजारा नगर, उमरी, शेलार फैल पेठ समीप, नेहरु नगर डाबकी रोड, गुलशन कालोनी, टावर रोड, पुराना शहर से एक–एक मरीज मिला है। सायंकाल को जिन दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली उसमें से एक मोहता मिल रोड तथा एक पुराने शहर का निवासी हैं

एक की मौत, अब तक 43

बुधवार 10 मई को इलाज के दौरान एक 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जो हरिहर पेठ का निवासी बताया गया। इस मरीज को 3 जून को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था। इस मौत के साथ ही अब यह आंकड़ा 43 हो गया है। इसमें एक व्यक्ति ने आत्महत्या की थीं।

अब तक जांचे 6952 सैम्पल

अब तक 6952 संदिग्ध मरीजों के स्वैब सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें प्राथमिक जांच के 6660, दोबारा जांच के लिए 112 तथा चिकित्सा कर्मियों 180 सैम्पल हैं। अब तक 6868 रिपोर्ट मिली हैं, जिसमें से 914 की रिपोर्ट पॉजिटिव, जबकि 5954 रिपोर्ट नेगेटिव है।


 

Created On :   11 Jun 2020 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story