- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उस्मानबाद में 148 एकड़ जमीन, मुंबई...
उस्मानबाद में 148 एकड़ जमीन, मुंबई में पांच फ्लैट सहित नवाब मलिक की 8 संपत्तियां जब्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक, उनके परिवार और सॉलिडस इंवेस्टमेंट प्रायवेट लिमिटेड, मलिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी आठ संपत्तियां जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्तियों में कुर्ला स्थित गोवावाला कंपाउंड के साथ मुंबई के अलग-अलग इलाकों में स्थित पांच फ्लैट, एक वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, उस्मानाबाद में करीब 148 एकड़ कृषि जमीन शामिल है। ईडी इस मामले में मलिक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वे जेल में हैं।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हासिल की गई गोवावाला कंपाउंड की संपत्ति से मलिक अब तक किराए के तौर पर 11 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई कर चुके हैं। इसी साल फरवरी महीने में माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम उसके गुर्गों छोटा शकील, टाइगर मेमन समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इसी के आधार पर ईडी ने मनी लांडरिंग का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। छानबीन में खुलासा हुआ कि दाऊद के देश छोड़ने के बाद उसकी बहन हसीना पारकर गिरोह से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों को संचालित करती थी। ईडी के मुताबिक मुनीरा प्लंबर नाम की महिला की कुर्ला के गोवावाला पुश्तैनी संपत्ति पारकर ने अपने गुर्गों सरदार खान और सलीम पटेल की मदद से हड़प ली। बाद में यह संपत्ति नवाब मलिक परिवार की कंपनी सॉलिडस इंवेस्टमेंट लिमिटेड के पास पहुंच गई। ईडी के मुताबिक संपत्ति हड़पने के लिए पारकर और मलिक ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और संपत्ति अपनी कंपनी के नाम करा ली।
ये संपत्तियां हुईं हैं जब्त
1-गोवावाला कंपाउंड, कुर्ला (पश्चिम)
2- कुर्ला (पश्चिम) स्थित वाणिज्यिक प्रतिष्ठान
3-उस्मानाबाद जिले में स्थित 147.794 एकड़ कृषि योग्य जमीन
4-कुर्ला (पश्चिम) में स्थित तीन फ्लैट
5-बांद्रा (पश्चिम) इलाके में स्थित दो रिहाइशी फ्लैट
Created On :   13 April 2022 9:23 PM IST