पीएफआई सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने मिला 15 दिनों का अतिरिक्त समय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने बुधवार को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को प्रतिबंधिक संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के गिरफ्तार पांच सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय प्रदान किया है। पीएफआई के पांच सदस्यों पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने व देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप है। पिछले महीने कोर्ट ने एटीएस को आरोपपत्र दायर करने के लिए 30 दिन का समय दिया था। किंतु मामले को लेकर राज्य सरकार से मंजूरी हासिल करने के लिए एटीएस ने आरोपपत्र दायर करने के लिए और 15 दिनों के समय कीमांग की थी जिसे विशेष न्यायाधीश एएम पाटिल ने स्वीकार कर लिया हैं। हालांकि सुनवाई के दौरान आरोपियों के वकील ने एटीएस के आवेदन का विरोध किया था। एटीएस ने पिछले साल मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की थी।
Created On :   18 Jan 2023 9:36 PM IST