- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 15 दिन से अंधेरा, चिमनी की रोशन में...
15 दिन से अंधेरा, चिमनी की रोशन में पढ़ाई कर रहे छात्र

डिजिटल डेस्क बाकल/ कटनी। प्रदेश के उर्जा मंत्री के प्रभार वाले जिले में ही विद्युत आपूर्ति में किस तरह की अराजकता है, यह बाकल तहसील के पटना सब स्टेशन अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलहरा के पोषक ग्राम बसेहड़ी के निवासी ही समझ सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होना है और अधिकारियों की लापरवाही से आदिवासी बहुल इस बस्ती के लोग पिछले 15 दिन से लालटेन युग में जी रहे हैं। यहां का ट्रांसफार्मर एक पखवाड़े से जला पड़ा है। 10 दिन पहले कनिष्ठ अभियंता ने इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेज दी है लेकिन अब तक दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने की पहल नहीं की गई। 80 घरों की बसेहड़ी बस्ती में ज्यादातर अदिवासी परिवार निवास करते हैं।
चिमनी के सहारे कर रहे पढ़ाई-
स्थानीय निवासी धनीराम आदिवासी, संतोष, मुलायम आदिवासी के अनुसार ट्रांसफार्मर बंद होने से सभी घरों की बिजली सप्लाई 15 दिन से बंद है। दिन में तो किसी तरह काम हो जाता है पर परीक्षाओं के समय बच्चों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है। विवश होकर बच्चे चिमनी और लालटेन की रोशनी में पढ़ रहे हैं। क्योंकि दो मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होना है। अंधेरे के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार बिजली का यह अंधेरा कहीं बच्चों के भविष्य में न अंधेरा कर दे।
अब फसलें सूखने की नौबत-
स्थानीय निवासी कल्लू आदिवासी, सुनील, संतराराम झारिया आदि के अनुसार पिछले दिनों बारिश होने से फसलों को राहत मिल गई थी लेकिन अब जैसे-जैसे धूप तेज हो रही है फसलों को फिर से सिंचाई की आवश्यकता है। खासकर गेहूं की फसल में बालियां आने लगी हैं और धूप की तपन बढऩे के कारण दो चार दिन में सिंचाई करना जरूरी होगा। बिगड़े ट्रांसफार्मर से ही खेतों में सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई होती है लेकिन 15 दिन से सिंचाई नहीं होने से गेहूं की फसल के सूखने का खतरा हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार इसकी सूचना उसी समय पटना सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर को दे दी थी लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका।
इनका कहना है-
बसेहड़ी में ट्रांसफार्मर फेल होने की जानकारी सब डिवीजन स्लीमनाबाद में 18 फरवरी को दी जा चुकी है। ट्रांसफार्मर सब डिवीजन आफिस से ही बदले जाते हैं।
रवीन्द्र उईके कनिष्ठ अभियंता
Created On :   29 Feb 2020 2:40 PM IST