- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एसी कोच में चलती ट्रेन से गायब हो...
एसी कोच में चलती ट्रेन से गायब हो गई 15 लाख की ज्वैलरी और नकद रकम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नागपुर से जबलपुर शादी समारोह में शामिल होने आ रहे एक परिवार का पिपरिया से श्रीधाम के बीच चलती ट्रेन से बैग गायब होने का मामला सामने आया है। बैग में करीब 15 लाख रुपए की ज्वैलरी के साथ 50 हजार रुपए नकद और अन्य कागजात भी थे। पीडि़त परिजन को घटना की जानकारी सुबह उस वक्त लगी जब ट्रेन श्रीधाम पहुँचने वाली थी। इसके बाद मामले की पूरी रिपोर्ट जबलपुर जीआरपी में दर्ज कराई गई है। जीआरपी का कहना है कि प्रकरण कायम कर जाँच डायरी गाडरवारा भेज दी गई है। पीडि़त परिजनों ने पुलिस पर जाँच में हीलाहवाली करने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी ओर एसी कोच से इतनी बड़ी घटना होने के बाद ट्रेन में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि ट्रेनों में चोरी करने वाला कोई गिरोह सक्रिय है।
सुबह सवा 5 बजे मिली जानकारी
इस संबंध में पीडि़त बसंत पावसे ने बताया कि वह सेवानिवृत्त बैंक कर्मी है और इंदौर के रहने वाले हैं। उनका बेटा नागपुर में रहता है। सोमवार की रात वे अपनी पत्नी, बहू और पोता के साथ नागपुर से ट्रेन नंबर 12159 अमरावती-जबलपुर के ए-2 कोच की बर्थ क्रमांक 31, 32 और 33 में सफर कर जबलपुर एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। मंगलवार की सुबह करीब पौने चार बजे जब उनकी नींद खुली तो सारा सामान और बैग सुरक्षित रखा था। इसके बाद नींद लग गई। सुबह करीब 5.15 बजे जब उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता पावसे की नींद खुली तो उसने देखा कि सिर के नीचे रखा हैंड बैग गायब था। इसके बाद पूरे कोच में ढूँढा गया मगर नहीं मिला।
अटेंडर और टीसी ने नहीं दिया रिस्पांस
पीडि़त बसंत पावसे ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अटेंडर की खोज की तो वह सो रहा था जिसे उठाया गया और पूछताछ की गई। इसके बाद टीसी को भी खोजकर उसे पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया लेकिन दोनों ने ही कोई रिस्पांस नहीं दिया। इसके बाद वे जबलपुर स्टेशन पहुँचे और जीआरपी में मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि इस हैंड बैग में करीब 15 लाख रुपए के जेवर और 50 हजार रुपए नकद थे।
गिफ्ट की ज्वैलरी भी गायब
बसंत पावसे ने बताया कि जब उन्होंने जबलपुर स्थित एक होटल में पहुँचकर बड़े बैग को खोलकर देखा तो उसमें दूल्हा-दुल्हन के लिए लाया गया गिफ्ट ज्वैलरी आइटम भी गायब था। श्री पावसे ने बताया कि उसी कोच की साइड लोवर बर्थ में एक अन्य यात्री सवार था जो घटनाक्रम की जानकारी लगने के बाद से अपना पूरा सामान समेटकर अचानक गायब हो गया। इसकी भी जानकारी जीआरपी को दी गई है।
अमरावती ट्रेन से हैंड बैग गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चूँकि मामला श्रीधाम के समीप का है इसलिए अगली कार्रवाई के लिए डायरी गाडरवारा जीआरपी भेज दी गई है।
-सुनील नेमा, थाना प्रभारी जीआरपी,-
Created On :   6 Dec 2022 11:31 PM IST