पन्ना में कोरोना के 15 नए मरीज मिले

15 new corona patients found in the district in Panna
पन्ना में कोरोना के 15 नए मरीज मिले
पन्ना पन्ना में कोरोना के 15 नए मरीज मिले

डिजिटल डेस्क पन्ना। शुक्रवार 21 अगस्त को पन्ना जिले में कोरोना संक्रमित 15 नये मरीज पाये गये हैं। वहीं स्वास्थ्य प्रोटोकॉल निगरानी में होम आइसोलेट रहे 6 मरीज स्वस्थ्य घोषित किये गये हैं। वर्ष 2022 में जिले में अब तक कुल 154 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 144 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि शुक्रवार कुल 1076 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 15 लोगों की जांच में कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। संक्रमित पाये गये मरीजों को होम आईसोलेट किया गया। जिले में कुल 67 कन्टेन्टमेंट बनाये गये हैं। जिनमें सक्रिय कन्टेन्मेन्ट जोनों की संख्या 62 है। जिले में कोविड 19 संदिग्धों के लिए गए कुल 1000 सेम्पलों में औसत 13 व्यक्ति संक्रमित पाये जा रहे हैं। जिले की पॉजीटिविटी रेट 1.3 है।

Created On :   22 Jan 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story