- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- व्हाइट टाइगर सफारी में आएंगे 15 नए...
व्हाइट टाइगर सफारी में आएंगे 15 नए वन्य प्राणी

डिजिटल डेस्क सतना। व्हाइट टाइगर सफारी स्थित मुकुंदपुर के चिडिय़ा घर में जल्दी ही 15 नए वन्य प्राणी आएंगे। सेन्ट्रल जू अथारिटी ने इसके लिए हामी भर दी है। विलंब परिवहन की बाधा को लेकर है। इन मेहमानों के आने के बाद चिडिय़ाघर में वन्य प्राणियों की संख्या बढ़कर 105 हो जाएगी।
कहां से कौन
बिलासपुर के कानन पेंडारी से एक नर और तीन मादा हाग डियर लाया जाना है। इसके अलावा लखनऊ जू से एक नर और चार मादा बारासिंगा आएंगे। जोधपुर चिडिय़ाघर से दो नर और चार मादा चिंकारा भी यहां लाए जाएंगे। इन तीनों वन्य प्राणियों के लिए सहमति के साथ-साथ सेन्ट्रल जू अथारिटी की अनुमति भी मिल चुकी है।
बार्किंग डियर और ब्लैक बक के लिए सहमति का इंतजार
मुकुंदपुर प्रबंधन ने बार्किंग डियर और ब्लैक बक को लाने नेशनल जुलॉजिकल गार्डेन नई दिल्ली से सहमति मांगी है इसके लिए पत्र भी लिखा गया है। तीन नर और नौ बार्किंग डियर दिल्ली चिडिय़ाघर से लाए जाने हैं। साथ ही एक नर और एक मादा ब्लैक बक को भी नई दिल्ली चिडिय़ाघर से लाया जाना है। सहमति मिलने के बाद अथारिटी से अनुमति मांगी जाएगी। वन्य प्राणियों को अन्य चिडिय़ाघरों से लाने छतरपुर से वाहन आएगा लेकिन जिस वाहन से वन्य प्राणियों को लाना है उसका उपयोग अभी ओरछा सेन्चुरी में चीतलों की शिफ्टिंग के लिए किया जा रहा है। माना जा रहा है कि तीन-चार दिनों में वाहन उपलब्ध हो जाएगा। जिस पर जू प्रबंधन मार्च माह के शुरुआती दिनों में वन्य प्राणियो ंको लाने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
गोवा से आएंगे इंडियन बाइसन
हिंसक वन्य प्राणियों के साथ-साथ हिरण एवं चिंकारा की कई प्रजातियों को लाने के बाद इंडियन बाइसन को भी लाने का प्रयास किया जा रहा है। गोवा जू से एक नर और एक मादा इंडियन बाइसन लाने की योजना है। इसके लिए चिडिय़ाघर प्रबंधन द्वारा गोवा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक से पत्राचार किया जा रहा है। चिडिय़ाघर प्रबंधन ने मुख्यालय के माध्यम से पीसीसीएफ गोवा को पत्र भी भेज दिया है। हालांकि अभी तक इंडियन बाइसन के लिए पीसीसीएफ की सहमति नहीं मिली है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसके लिए सहमति दे दी जाएगी। पीसीसीएफ की सहमति के बाद मुकुंदपुर चिडिय़ाघर प्रबंधन अंतिम अनुमति के लिए सेन्ट्रल जू अथॉरिटी ऑफ नई दिल्ली को पत्र लिखेगा। बताया गया है कि इंडियन बाइसन के लिए मुकुंदपुर चिडिय़ाघर का माहौल अनुकूल रहेगा।
Created On :   26 Feb 2020 3:15 PM IST