- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोल्हापुर जेल के 150 कैदी कोरोना...
कोल्हापुर जेल के 150 कैदी कोरोना संक्रमित, हाईकोर्ट ने कहा- संक्रमण से बचाने कदम उठाए सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई।बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार राज्य की सभी जेलो में बंद कैदियों व जेल स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए। न्यायमूर्ति एस एस शिंदे की खंडपीठ ने यह बात दो कैदियों की ओर से दायर किए गए अंतरिम जमानत आवेदन पर सुनवाई के दौरान कही। दोनों ने कोल्हापुर जेल में कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर जमानत देने का आग्रह किया है। इससे पहले कोर्ट को बताया गया कि कोल्हापुर स्थिति जेल में 150 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सुनवाई के दौरान कैदियो की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता एन ए गवानकर ने कहा कि जेल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके एक मुवक्किल करीब 20 साल से जेल में है। इसलिए उन्हें कोरोना की स्थिति के चलते अंतरिम जमानत दी जाए। जबकि दूसरे मुवक्किल शिवसेना नगरसेवक कमलाकर जाम सांडेकर हत्या मामले में 12 साल की सजा भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 सितंबर 2020 को कोल्हापुर में 300 कैदियों की जांच की गई थी। इसमें से 150 कैदी संक्रमित पाए गए हैं। इस बात को जानने के बाद खंडपीठ ने कहा कि जेलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए सरकार राज्य की सभी जेलों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए। खंडपीठ ने फिलहाल दोनों याचिकाओ पर सुनवाई 10 सितंबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दी है।
Created On :   7 Sept 2020 6:23 PM IST