फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई करने वाले 150 विद्यार्थियों को मिलेगा इटर्नशीप का मौका

150 students studying forensic science will get internship opportunity
फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई करने वाले 150 विद्यार्थियों को मिलेगा इटर्नशीप का मौका
सरकार देगी स्टायपेंड  फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई करने वाले 150 विद्यार्थियों को मिलेगा इटर्नशीप का मौका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की फोरेंसिक विज्ञान संस्था से फोरेंसिक साइंस में स्नातक और स्नातकोत्तर करने वाले 150 विद्यार्थियों को हर साल इंटर्न के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को राज्य के फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय के अधिनस्त विभिन्न प्रयोगशालों में एक वर्ष के इंटर्नशिप करने के लिए विद्यावेतन (स्टायपेंड) भी प्रदान किया जाएगा। स्नातक के विद्यार्थियों को प्रति महीने 10 हजार और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को हर माह 15 हजार रुपए विद्यावेतन के तौर पर दिए जाएंगे। 

बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य में नागपुर, औरंगाबाद और मुंबई में सरकारी फोरेंसिक विज्ञान संस्था कार्यरत है। इस संस्था से फोरेंसिक साइंस में बीएससी और एमएससी डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रोजगार के भरपूर अवसर नहीं मिल पाते। इसके मद्देनजर सरकारी फोरेंसिक विज्ञान संस्था और फोरेंसिक वैज्ञानिक प्रयोगशाला में समन्वय निर्माण कर 150 विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करने का फैसला लिया गया है।   

राज्य के तीनों फोरेंसिक विज्ञान संस्था में हर साल इंटर्नशिप के लिए विद्यार्थियों की सिफारिश की जाएगी। यह विद्यार्थी प्रयोगशाला निदेशालय के महानिदेशक (कानूनी  व तकनीकी) के नियंत्रण के तहत रहेंगे। इंटर्नशिप के लिए चयनित विद्यार्थियों को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक सहायक (समूह-क) और वैज्ञानिक सहायक (साइबर अपराध) (समूह-क) पद के लिए तय की गई जिम्मेदारी और कतर्व्यों का पालन करना होगा। सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरा करने वाले विद्यार्थियों को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय से प्रमाणपत्र दिया जाएगा। 

Created On :   8 Dec 2021 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story