कृषि उपज मण्डी के गेट में 8 बजते ही जड़ा ताला डेढ़ घण्टे तक कैद रहे 1500 लोग

1500 people kept in lock till one and a half hours in the gate of agricultural produce market as early as 8 oclock
कृषि उपज मण्डी के गेट में 8 बजते ही जड़ा ताला डेढ़ घण्टे तक कैद रहे 1500 लोग
कृषि उपज मण्डी के गेट में 8 बजते ही जड़ा ताला डेढ़ घण्टे तक कैद रहे 1500 लोग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कृषि उपज मण्डी में गुरुवार को फल और सब्जी खरीदने गए करीब 1500 लोग डेढ़ घण्टे तक मण्डी परिसर में ही कैद रहे। प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और जरूरत से ज्यादा भीड़ जमा होने पर सख्ती बरती। मण्डी परिसर में सुबह 7 बजकर 55 मिनट में एनाउंसमेंट किया गया कि सब्जी, फल खरीद रहे लोग समय  सीमा में जल्द बाहर निकल जाएँ। खरीददारी की समय अवधि खत्म हो गई है, ज्यादा देर रुकने पर नियम का उल्लंघन होगा। कई बार एनाउंसमेंट किया गया और इसके बाद गेट पर ताला लगा दिया गया। सुबह के समय इसको लेकर कुछ हंगामा भी मचा रहा। हाथ में थैला लिए लोग परिसर में ही करीब डेढ़ घण्टे तक कैद रहे। बताया जाता है कि 8 बजे सुबह लगाया गया ताला 9 बजकर 30 मिनट पर खोला गया। 
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने कृषि उपज मण्डी के खुलने की समय सीमा प्रात: 4 से 8 बजे तक निर्धारित की है। इसके पहले यह सीमा सुबह 9 बजे तक थी, लेकिन इसको 15 अप्रैल को घटाकर 8 बजे कर दिया गया है। गुरुवार की सुबह मण्डी खुलते ही  जरूरत से ज्यादा लोग खरीददारी के लिए पहुँचे। पड़ाव मण्डी बंद होने से कृषि उपज मण्डी में ज्यादा लोग फल और सब्जी खरीदने पहुँच रहे हैं। 

Created On :   16 April 2021 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story