- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आईसीएमआर लैब में प्रतिदिन कराए जाएँ...
आईसीएमआर लैब में प्रतिदिन कराए जाएँ 15 सौ टेस्ट
डिजिटलय डेस्क जबलपुर । जबलपुर में आईसीएमआर का बड़ा सेंटर है। इस लैब में 4 मशीनें और 24 कर्मचारी नियुक्त हैं, लेकिन इनमें से 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए और 3 छुट्टी पर हैं। शेष 12 कर्मचारी प्रतिदिन औसतन 13 सौ टेस्ट कर रहे हैं। कोविड की पहली लहर के समय यहाँ प्रतिदिन 15 सौ से 2 हजार टेस्ट का रिकॉर्ड बनाया गया था, लेकिन इस समय आईसीएमआर लैब में मात्र 350 टेस्ट हो रहे हैं। इस जानकारी के साथ पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र के जरिए लिखते हुए माँग की है कि केन्द्र सरकार से बातचीत करके इस लैब में प्रतिदिन 15 सौ टेस्ट कराए जाएँ। श्रीविश्नोई ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जानकारी दी कि जबलपुर के संजीवनी अस्पताल में एयर प्रोडक्ट ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर लिया गया है। इस प्लांट को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए, ताकि कोविड के इलाज में ऑक्सीजन की कमी दूर हो सके।
Created On :   15 April 2021 3:28 PM IST