जबलपुर में कोरोना के 152 नए मरीज मिले

152 new corona patients found in Jabalpur
जबलपुर में कोरोना के 152 नए मरीज मिले
एक्टिव केस बढ़कर 466 हुए जबलपुर में कोरोना के 152 नए मरीज मिले

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 5047 सैम्पल्स की जाँच में कोरोना के 152 नए मरीज मिले हैं। वहीं एक भी मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई है। जिले में अब तक 769 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गंवाई है। स्वस्थ होने पर 15 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में रिकवरी रेट घटकर 96.85 प्रतिशत हो गया है। एक्टिव केस बढ़कर 466 हो गए हैं।
कोरोना क्विक अपडेट-  
कुल संक्रमित - 51408
ठीक हुए - 50173
रिकवरी रेट - 96.85त्न
कुल मौतें - 769
नए संक्रमित - 152
ठीक हुए - 15

 

Created On :   8 Jan 2022 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story