- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- यूपी से लाए जा रहे 1.58 लाख के...
यूपी से लाए जा रहे 1.58 लाख के सस्ते डीजल से लोड मिनी टैंकर पकड़ा, 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। मध्यप्रदेश में डीजल की आसमान छूती कीमतों ने वाहन मालिकों के होश उड़ा रखे हंै, ऐसे में कुछ लोगों ने उत्तरप्रदेश से सस्ता तेल लाकर खपाने का रास्ता अपना लिया है। इस तरह की शिकायतें मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई और निगरानी शुरू कर दी। नतीजतन 4 दिन के भीतर सवा 3 लाख के डीजल समेत 2 मालवाहक और 5 आरोपी पकड़ में आ गए। गुरूवार देर रात को यूपी के चित्रकूट जिला अंतर्गत इटमा डुडैला पेट्रोल पम्प से मिनी टैंकर क्रमांक एमपी 19 टीसी 2391 में हजारों लीटर डीजल लाए जाने की सूचना मझगवां थाना प्रभारी ओपी सिंह को मिली तो उन्होंने फौरन एक टीम लेकर आरटीओ चेकपोस्ट के पास नाकाबंदी कर ली। इसी दौरान उक्त वाहन बैरियर पर पहुंचा तो रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 1 लाख 58 हजार रूपए का 19 सौ लीटर डीजल भरा पाया गया, मगर जब चालक अजय पाल पुत्र सुरेश पाल 28 वर्ष निवासी बागचेनी जिला मुरैना और उसके सहयोगी प्रांशू सिंह पुत्र श्यामबहादुर सिंह 30 वर्ष निवासी गढिय़ा टोला थाना सिविल लाइन एवं धर्मेन्द्र सिंह पुत्र मोती सिंह 30 निवासी तांतपुर-आगरा (उत्तरप्रदेश) से खरीदी की रसीद व परिवहन की अनुमति दिखाने के लिए कहा तो आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। तब वाहन और डीजल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ 3/7 पीसी एक्ट, 285 आईपीसी एवं 130/177 (3), 66/92(ए), 32/(1)(32)/177 का अपराध दर्ज किया गया। गौरतलब है कि 9 मार्च की रात को मझगवां में ही 1 लाख 66 हजार के 2 हजार लीटर डीजल समेत मिनी ट्रक जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण में वाहन मालिक को भी आरोपी बनाया गया है।
Created On :   13 March 2021 5:54 PM IST