कृत्रिम तरीके से घर में अंडों से जन्में अजगर के 16 बच्चे, सर्पमित्र का कारनामा

16 children of python born from eggs artificially at home, feat of snakemitra
कृत्रिम तरीके से घर में अंडों से जन्में अजगर के 16 बच्चे, सर्पमित्र का कारनामा
महाराष्ट्र में पहली बार कृत्रिम तरीके से घर में अंडों से जन्में अजगर के 16 बच्चे, सर्पमित्र का कारनामा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सांताक्रूज के कलीना कैंपस में रहने वाले अमान खान के यहां इन दिनों लोगों का तांता लगा हुआ है क्योंकि उनके घर में एक दो नहीं पूरे 16 अजगर के बच्चों ने जन्म लिया है। 10 मई को अजगर के अंडे भांडुप इलाके में एक नाले के किनारे खुली जगह पर मिले थे। सर्पमित्र के तौर पर काम करने वाले खान को इसकी सूचना मिली। उन्होंने वन विभाग की मंजूरी के बाद अपने घर में ही कृत्रिम तरीके से अंडों की देखभाल की व्यस्था की और करीब डेढ़ महीने बाद इन अंडों से एक से डेढ फुट के बच्चे निकलने लगे हैं। खान को कुल 17 अंडे मिले थे लेकिन उनमें से एक खराब हो गया था। बाकी को सहेजकर रखने और पोषक वातावरण तैयार करने के लिए थर्माकोल के बॉक्स में व्यवस्था की थी। अंडों के खराब होने से बचाने के लिए उचित तापमान और पोषक वातावरण तैयार किया गया था। महाराष्ट्र में पहली बार इस तरह से तैयार किए गए कृत्रिम वातावरण में अजगर के बच्चों ने जन्म लिया है। खान ने बताया कि उनके सर्पमित्र दोस्त हसमुख वालंजू से सबसे पहले अजगर के अंडों की जानकारी मिली थी। हसमुख ने उन्हें इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर खान ने पाया कि अंडे खुले में हैं इसलिए इस बात की पूरी आशंका है कि अंडे सुरक्षित नहीं रहेंगे। इसलिए वन विभाग से इजाजत लेकर वे अंडों को अपने घर ले आए। शुक्रवार से इन अंडों से बच्चों ने जन्म लेना शुरू कर दिया है। रविवार तक 5 बच्चे अंडों से बाहर आ चुके थे। बाकी अंडे भी फूट चुके हैं और उनमें से भी जल्द ही बच्चे बाहर आ जाएंगे। खान ने बताया कि अगले कुछ दिनों में अजगर के इन बच्चों को जंगलों में छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल घर आने वालों को खान दूर से ही बच्चों को देखने की इजाजत देते हैं।  

पिछले साल पाले थे नाग के अंडे

खान ने बताया कि पिछले साल भी उन्हें नाग का अंडा मिला था जिसे उन्होंने इसी तरह के सुरक्षित वातावरण में रखा था और उससे नाग का बच्चा निकला था। उन्होंने घर में भी सांप पाला है और परिवार को इसकी आदत पड़ चुकी है। खान के मुताबिक जब वे 8 साल के थे तब पहला सांप पकड़ा था। अब वे 20 साल के हैं और सांपों को बचाते बचाते 12 साल बीत गए। उन्होंने बताया इसके लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है बल्कि इंटरनेट की मदद से खुद से धीरे-धीरे सीखा। 

 

Created On :   19 Jun 2022 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story