मुंबई के ठिकानों पर जैन की 16 कंपनियां, बैंक खातों की भी हुई जांच 

16 companies of Jain at Mumbai bases, bank accounts also investigated
मुंबई के ठिकानों पर जैन की 16 कंपनियां, बैंक खातों की भी हुई जांच 
इत्र कोरोबारी पर छापेमारी मुंबई के ठिकानों पर जैन की 16 कंपनियां, बैंक खातों की भी हुई जांच 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के मुंबई स्थित 14 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इसमें से 8 जगहें व्यावसायिक जबकि 6 रिहाइशी थीं। आयकर विभाग ने जैन के मुंबई के बोरिवली स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चार खातों की भी जांच की। विलेपार्ले के एंटरप्राइज सेंटर की निचली मंजिल पर स्थित तीन कंपनियों की छानबीन की गई। आयकर विभाग कई ऐसे ठिकानों पर भी पहुंची जहां पर कंपनियों का पता दर्ज था लेकिन वहां कोई कंपनी नहीं थी। 

आयकर विभाग के अधिकारी आदिजिन परफ्यूम्स प्रायवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के मालाड में दर्ज पते पर पहुंचे तो जानकारी मिली कि वह रिहाइशी इमारत हैं। उस फ्लैट में कोई किराए पर रहता है। जैन की 16 कंपनियां मुंबई के 4 अलग अलग ठिकानों पर दर्ज हैं। मुंबई के विलेपार्ले इलाके में स्थित बोटानिक्स नेचरल्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड में भी छापेमारी की गई। महानगर के अंधेरी, गोरेगांव, कांजुरमार्ग इलाकों में भी छापेमारी की गई है। जैन की कंपनियों का रीजनल ऑफिस मुंबई में ही है जहां से मध्यपूर्व के देशों में इत्र भेजा जाता है। छापेमारी में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम भी आयकर विभाग की मदद कर रही थी। 

 

Created On :   31 Dec 2021 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story