आईएएस परीक्षा टॉपर ऐश्वर्या के नाम पर 16 फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट 

16 fake social media accounts on the name of IAS exam topper Aishwarya
आईएएस परीक्षा टॉपर ऐश्वर्या के नाम पर 16 फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट 
आईएएस परीक्षा टॉपर ऐश्वर्या के नाम पर 16 फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में पहली कोशिश में 93वां  हासिल करने वाली ऐश्वर्या श्योराण के नाम पर कई फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट चल रहे हैं। साल 2016 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकीं और मॉडलिंग करने वाली ऐश्वर्या को इसकी जानकारी उनके रिश्तेदारों से मिली। इसके बाद उन्होंने मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल ऐश्वर्या के यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए भी बधाई दी जिनमें से कई ऐश्वर्या के रिश्तेदार थे। ऐश्वर्या ने इन शुभकामनाओं का कोई जवाब नहीं दिया तो बाद में रिश्तेदारों ने फोन कर इसकी शिकायत की। ऐश्वर्या ने बताया कि संबंधित अकाउंट उनके नहीं है। उन्होंने जांच की तो इंस्टाग्राम पर ही छह ऐसे फर्जी अकाउंट मिले जो उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे थे।  इसके बाद ऐश्वर्या ने मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की।

सीनियर इंस्पेक्टर शिवाजी फड़तरे ने बताया की  शिकायत के आधार पर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फर्जी अकाउंट बनाने वाले आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

 

Created On :   10 Aug 2020 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story